फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोरोना वायरस: SRH के पूर्व क्रिकेटर के पिता ईरान में फंसे, मदद के लिए लगाई गुहार

कोरोना वायरस: SRH के पूर्व क्रिकेटर के पिता ईरान में फंसे, मदद के लिए लगाई गुहार

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर आनंद राजन के पिता ईरान में कोरोना वायरस के चलते फंस गए  हैं। ईरान ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के 23,000 से ज्यादा मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इस महामारी के...

कोरोना वायरस: SRH के पूर्व क्रिकेटर के पिता ईरान में फंसे, मदद के लिए लगाई गुहार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Mar 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर आनंद राजन के पिता ईरान में कोरोना वायरस के चलते फंस गए  हैं। ईरान ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के 23,000 से ज्यादा मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इस महामारी के वजह से वहां 1800 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के क्रिकेटर दो सीजन डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं। सोमवार को उन्होंने अपने पिता के लिए चिंता प्रकट की। राजन के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और आरपी सिंह ने भी राजन की मदद के लिए ट्वीट किया है।

राजन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, ''जैसा कि भारत सरकार ईरान में फंसे अनेक लोगों भारत ला चुकी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पिता भी जल्द वापस लौटेंगे।'' ईरान की सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है, जबकि भारत ने भी 80 शहरों और जिलों में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है।

जनता कर्फ्यू के दिन पांड्या फैमिली ने मेडिकल प्रोफेशंल्स को किया सलाम, देखें- VIDEO

राजन ने कहा, ''मेरे पिता ने यह बताया कि एंबेसी तभी यात्रा सभी कागजात क्लियर करेंगे, जब वे अपने स्तर पर मेडिकल जांच पूरी कर लेंगे। इसी सब में समय बीत रहा है। अगले एक सप्ताह तक कोई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नहीं है। मुझे नहीं मालूम क्या होगा।''

32 वर्षीय इस मध्यम तेज गेंदबाज ने कहा, ''इस अचानक आए संकट ने हम सबको चिंतित कर दिया है, हम उन्हें वापस चाहते हैं। कम से कम वे हमारे साथ तो रहेंगे।''

वहीं, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ''कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1812 बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में 127 नए मामले मृत्यु के दर्ज किए गए हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23,049 हो चुकी है।''

जनता कर्फ्यू के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया VIDEO, जीत लेगा आपका दिल

उन्होंने कहा, ''पिछले 24 घंटे में लगभग 1411 ईरानियन इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस का मिडिल ईस्ट में भयानक प्रकोप हो रहा है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें