फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ: टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने पर वकार यूनुस ने जताई खुशी

IND vs NZ: टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने पर वकार यूनुस ने जताई खुशी

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने गुरुवार को भारत के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर होने पर खुशी व्यक्त की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने ट्विटर...

IND vs NZ: टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने पर वकार यूनुस ने जताई खुशी
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,मैनचेस्टर।Fri, 12 Jul 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने गुरुवार को भारत के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर होने पर खुशी व्यक्त की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत इसी का हकदार था, जिससे उनका संदेह साफ झलक रहा था कि पाकिस्तान को अंतिम चार में प्रवेश से रोकने के लिए उसने इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर लचर प्रदर्शन किया था।' वकार ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट इतना क्रूर खेल है और बहुत जल्दी हिसाब चुकता कर देता है। जब आपको उम्मीद नहीं होती तो आपको झटका देता है। मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि कभी भी खेल के साथ खिलवाड़ मत करो।'

READ ALSO: ENG vs AUS: रोहित शर्मा के बाद डेविड वॉर्नर भी चूके, नहीं टूटा सचिन का विश्व रिकॉर्ड

लीग चरण में भारत के इंग्लैंड से हारने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि टीम इंडिया ने यह जानबूझकर किया था। ताकि सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जैसे सिकंदर बख्त, बासित अली और कुछ अन्य ने खुलेआम भारत पर यह आरोप लगाया था। बासित ने कहा, 'कोई भी कुछ भी कहे, मैंने पहले ही कह दिया था कि भारत जानबूझक इंग्लैंड और कुछ अन्य टीमों के खिलाफ खराब खेलेगा। यह बिलकुल ठीक इंसाफ है कि भारत आज वो मैच हार गया जो उसे आसानी से जीतना चाहिए था।'

READ ALSO: ICC CWC 2019:भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल में हराने वाली टीम जीतती है खिताब!

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने हालांकि कहा, 'एक बार सेमीफाइनल दो दिन तक खिंच जाता है तो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए हमेशा मुश्किल हो जाती है। इसके अलावा हेनरी और बोल्ट ने कुछ खतरनाक गेंद फेंककर विकेट चटकाए।' पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान को लगता है कि चौथे और पांचवें नंबर की बल्लेबाजी भारत के लिए एक समस्या बनी रही। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनकी मुख्य समस्या चौथे और पांचवें नंबर की बल्लेबाजी रही और यह सेमीफाइनल में साफ दिखी। कितनी भी अच्छी टीम हो, उसका भी बुरा दिन आता है और दुर्भाग्य से भारत का शीर्ष क्रम सेमीफाइनल के दिन ही फ्लॉप हुआ।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें