पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का दावा- टी20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ हार का टीम इंडिया को हुआ बड़ा घाटा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जो हार झेलनी पड़ी थी, उसका टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।

इस खबर को सुनें
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मैच 28 अगस्त को खेला जाना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस हार के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी गंवा दिया था, जिसके चलते टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी, वहीं पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था।
श्रीधर का बोल्ड प्रिडिक्शन, बताया कौन से तीन पेसर खेलेंगे T20 WC
लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि भारत के दिमाग में अभी वर्ल्ड कप होगा। वह सीरीज दर सीरीज अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हर सीरीज के साथ उनकी टीम में बदलाव दिख रहे हैं। अभी उनका फोकस एशिया कप होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हार से टीम इंडिया को बड़ा घाटा हुआ है, तो वह इससे उबरने की कोशिश करेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप चाहे जितनी सीरीज खेल लो, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच बहुत अहम होता है। मुझे लगता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीम मैनेजमेंट जरूर भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर ध्यान देंगे। वह एशिया कप जीतना ही चाहेंगे और अगर सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहते हैं, तो टीम इंडिया बड़ी दावेदार होगी।'
क्या T20I टीम से चयनकर्ताओं ने की मोहम्मद शमी की छुट्टी? सामने आई वजह
उन्होंने आगे कहा, 'यूएई की परिस्थितियां उनके मुताबिक होती हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया सबकुछ दांव पर लगाएगी। पिछले 20 सालों में टीम इंडिया पाकिस्तान पर हावी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने भी पिछला मैच 10 विकेट से जीता है।'