फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की रणनीति से खुश नहीं मोहम्मद हफीज, बोले- ये जीत थोड़े समय के लिए है मिडिल ऑर्डर की समस्या अभी बरकरार

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की रणनीति से खुश नहीं मोहम्मद हफीज, बोले- ये जीत थोड़े समय के लिए है मिडिल ऑर्डर की समस्या अभी बरकरार

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (79 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत शनिवार को त्रिकोणीय टी20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी। हालांकि जीत के बावजूद मिडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार है।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की रणनीति से खुश नहीं मोहम्मद हफीज, बोले- ये जीत थोड़े समय के लिए है मिडिल ऑर्डर की समस्या अभी बरकरार
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 08 Oct 2022 05:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कप्तान बाबर आजम की नाबाद 79 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर न्यूजीलैंड को शनिवार को छह विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में अपना विजय अभियान जारी रखा। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को हराया था, लेकिन अगर दोनों मैचों पर नजर डाले तो टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पहले मैच में और बाबर आजम ने दूसरे मैच में आखिर तक टिके रहे, जिसके कारण टीम को जीत नसीब हुई।

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय बन चुका है। हाल के समय में खेले गए मैचों पर नजर डाले तो टीम मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के प्रदर्शन पर ज्यादा निर्भर हो गई है और इसका नतीजा ये हुआ है कि अगर ये दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आती है। 

वहीं टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी इस विषय पर अपनी चिंता जाहिर की है और उनका मानना है कि पाकिस्तान द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ शाबाद को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना का फैसला मिडिल ऑर्डर पर सवाल खड़े करेगा, जोकि उनके लिए अच्छा नहीं है। 

मोहम्मद हफीज ने कहा, ''शादाब खान को नंबर 4 पर और मोहम्मद नवाज को पांचवें नंबर पर भेजना का फैसला आपको कुछ समय के लिए सफलता दिला सकती है। लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर ये दवाब और शंका पैदा करेगी। वो यहां पर क्यों हैं? अगर उन पर विश्वास नहीं है तो वो टीम में क्यों हैं?? मिडिल ऑर्डर अभी भी समस्या बनी रहेगी।''

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड को भी रौंदा, लगातार दूसरे मैच में मिली जीत; बाबर आजम ने खेली कप्तानी

बाबर आजम ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें