फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व PAK कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया को लताड़ा, केएल राहुल के रोल पर उठाए सवाल

पूर्व PAK कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया को लताड़ा, केएल राहुल के रोल पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस बात पर सवाल खड़े किए हैं कि क्यों केएल राहुल के होते हुए विराट कोहली से बांग्लादेश के खिलाफ पारी का आगाज कराया गया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए।

पूर्व PAK कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया को लताड़ा, केएल राहुल के रोल पर उठाए सवाल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 08 Dec 2022 03:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पहले ही गंवा दी है, जबकि तीसरा मैच अभी खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच ढाका में बुधवार को खेला गया, जो भारत ने पांच रनों से गंवा दिया। भारत की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम मैनेजमेंट के थिंकटैंक पर सवाल खड़े किए। दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट आ गई थी, जिसके चलते वह फील्डिंग के लिए दोबारा नहीं आ पाए थे।

क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है... टीम इंडिया पर निकला वीरू का गुस्सा

रोहित नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और 28 गेंद पर 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। रोहित की इस दिलेर पारी के बावजूद भारत हार से नहीं बच पाया। इस मैच में शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने पारी का आगाज किया था और महज पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा को इंजरी हुई तो विराट कोहली ने ओपन किया। आपके पास केएल राहुल रेगुलर ओपनर हैं, वो क्यों नहीं गए ओपन करने? इस पर बहस ये होगी कि उन्होंने विकेटकीपिंग की हुई थी, लेकिन दुनिया में तमाम विकेटकीपर हैं, जिन्होंने पारी का आगाज भी किया है।'

रोहित की चोट कितनी सीरियस थी? कैसे की बैटिंग, राहुल ने दी हर एक डिटेल

सलमान बट ने आगे कहा, 'एडम गिलक्रिस्ट करते थे, कुमार संगकारा करते थे, क्विटन डिकॉक कर रहे हैं, क्या ये उतने फिट नहीं हैं? अजीब सी बात है। इसके अलावा टीम इंडिया के थिंकटैंक के साथ कुछ तो दिक्कत है या फिर खिलाड़ियों के रोल को लेकर स्पष्टता नहीं है। चीजें सेटल नहीं हैं, ऐसा लगता है कि प्रैक्टिस चल रही है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें