फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमाइक हेसन ने बताया- क्यों जरूरी है 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप' का आयोजन

माइक हेसन ने बताया- क्यों जरूरी है 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप' का आयोजन

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समर्थन किया है। उनका कहना है कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

माइक हेसन ने बताया- क्यों जरूरी है 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप' का आयोजन
भाषा।,मुंबई। Mon, 12 Nov 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समर्थन किया है। उनका कहना है कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज नौ टीमें टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। इसके तहत प्रत्येक टीम दो वर्ष के चक्र में आपसी सहमति से चुने गए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्वदेश और विदेश आधार पर छह श्रृंखलाएं खेलेंगी। यह चक्र आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद शुरू हो जाएगा। आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज इस चैंपियनशिप के तहत खेली जानी पहली श्रृंखला होगी। चोटी पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेंगी। 
         
'टेस्ट मैच रोमांचक नहीं होगा तो लोग दिलचस्पी खो देंगे'
माइक हेसन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व तभी तक रहेगा जबकि उसमें रोमांचक मुकाबले होंगे। इसका अस्तित्व बनाए रखने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बेहद महत्वपूर्ण है। अगर मैचों में अच्छा मुकाबला नहीं होगा और उन्हें केवल द्विपक्षीय आधार पर आयोजित किया जाएगा तो फिर समय के साथ इसकी प्रासंगिकता समाप्त हो जाएगी। लोगों को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट समाप्त हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि अभी ऐसा नहीं है। अब भी लोगों की इसमें काफी दिलचस्पी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने पर पता रहेगा कि आपको दो साल में आठ टेस्ट मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को टेस्ट और अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है लेकिन अगर आप इसे रोमांचक बना देते हो, इसमें अंकतालिका या फाइनल जैसी चीजें जोड़ देते हो तो इसके काफी मायने हो जाएंगे।'

कंगारू खिलाड़ियों के VIDEO देखकर आॅस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं मोहम्मद शमी
    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें