फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup: वीरेंद्र सहवाग ने बताया, कैसे एमएम धोनी के मेंटोर बनने से होगा टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों को फायदा

T20 World Cup: वीरेंद्र सहवाग ने बताया, कैसे एमएम धोनी के मेंटोर बनने से होगा टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों को फायदा

यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में मेंटोर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। धोनी को टीम से जोड़ने का सिलेक्टर्स का यह फैसला पूर्व दिग्गज...

T20 World Cup: वीरेंद्र सहवाग ने बताया, कैसे एमएम धोनी के मेंटोर बनने से होगा टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों को फायदा
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 18 Sep 2021 03:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में मेंटोर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। धोनी को टीम से जोड़ने का सिलेक्टर्स का यह फैसला पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को काफी रास आ रहा है और उनका मानना है कि इसका फायदा टीम इंडिया को टूर्नामेंट में जरूर मिलेगा। धोनी को मेंटोर बनाए जाने के निर्णय का अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी समर्थन किया है। सहवाग के मुताबिक माही हमेशा ही गेंदबाजों के लिए बेहतर कप्तान साबित हुए हैं और उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को काफी फायदा पहुंच सकता है। 

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मुकाबलों में इन दो बड़ी टीमों से होगी टीम इंडिया की टक्कर, जानें कब खेले जाएंगे मैच

सहवाग ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि एमएस (धोनी) ने टी20 विश्व कप के लिए टीम मेंटोर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। मुझे पता है कि बहुत से लोग चाहते हैं कि एमएस फिर से भारतीय क्रिकेट की मुख्यधारा में वापसी करें और मेंटोर के रूप में टीम में शामिल होना सबसे अच्छी बात है। एक विकेटकीपर के रूप में एमएस फील्डिंग सजाने के मामले में असाधारण थे और यह कुछ ऐसा है जो इस विश्व कप में गेंदबाजी इकाई की मदद करेगा। गेंदबाज अपना दिमाग लगा सकते हैं और बल्लेबाज के खिलाफ प्लान बनाने के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।' सहवाग ने कहा कि जो युवा खिलाड़ी थोड़े अंतर्मुखी या शर्मीले है उनके लिए भारतीय टीम में धोनी से बेहतर 'मेंटोर नहीं हो सकता है, खासकर तब जब उन्हें मार्गदर्शन करने के लिए किसी की जरूरत होती है क्योंकि वे मैदान पर खुद को एक्सप्रेस करने की कोशिश करते हैं।

IPL 2021: इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाकर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में लौटा तेज गेंदबाज, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का करेगा जीना हराम

सहवाग ने आगे कहा, 'किसी भी इंटरनेशनल टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो शर्मीले होते हैं और अपने कप्तान से बातचीत करने में संकोच करते है। एमएस हमेशा उस तरह का व्यक्ति जिससे खिलाड़ी आसानी से बातचीत कर सकते हैं। वह युवाओं के लिए एक आदर्श संकटमोचक भी हैं।' बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए तीन रिजर्व के साथ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, वहीं सहवाग का मानना है कि आईसीसी ने 10 अक्टूबर तक सभी टीम के लिए खिलाड़ियों को बदलने का समय दिया है, ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा। उन्होंने कहा, 'उनके पास टीम में जगह बनाने का 100 प्रतिशत मौका होगा। हमारे पास टीमों के लिए कम से कम सात मैच बचे हैं। इसका मतलब है कि आपके पास अभी भी प्रदर्शन करने के लिए एक मंच है और जो लोग मैदान में होंगे उनके पास अब भी भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा। चयनकर्ता भी टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें