T20 World Cup: सचिन तेंदुलकर ने बताया, आखिर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने के बाद क्यों नहीं लिया डीआरएस
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन सेमीफाइनल मैच में डेविड वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी की उम्मीदें कम...

इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन सेमीफाइनल मैच में डेविड वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी की उम्मीदें कम हो गई थी। पारी की शुरुआत में आरोन फिंच, मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ के जल्दी आउट होने के बाद वॉर्नर ने एक छोर संभाला। 49 रन पर आउट होने से पहले वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। शादाब खान की गेंद पर वो विकेट के पीछे आउट हुए।
एक्शन रिप्ले में साफ दिख रहा खा कि वॉर्नर के बल्ले से गेंद नहीं लगी थी। लेकिन वॉर्नर इसका अनुमान लगाने में नाकाम रहे और बिना डीआरएस लिए पवेलियन चले गए। दुनिया के महान क्रिकेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक फैसबुक वीडियो पर वॉर्नर के आउट होने के बारे में बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि जब उन्होंने रिप्ले देखा तो वो भी हर किसी की तरह हैरान थे। तेंदुलकर ने कहा, 'उनका आउट होना आश्चर्यजनक था। सभी ने अपील की अपील की और यहां तक कि अंपायर मे भी उन्हें आउट दे दिया।'
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को लेकर फैन ने बनाया मजेदार मीम, युवराज सिंह ने किया शेयर
उन्होंने आगे कहा,'कई बार बल्लेबाज गेंद को छूता है और उसे इसका एहसास नहीं होता। कभी-कभार गेंद बल्ले से नहीं लगती, लेकिन विरोधियों और अंपायर के मजबूत प्रतिक्रियाओं के असर के कारण वह वापस लौट जाता है। मुझे लगता है कि वॉर्नर के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन जब मैंने एक्शन रिप्ले देखा, तो काफी हैरान था।' वॉर्नर के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड के नाबाद 41 और मार्कस स्टोइनिस के नाबाद 40 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई।