फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज... मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर हुए गदगद, बताया विश्व कप हीरो

सबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज... मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर हुए गदगद, बताया विश्व कप हीरो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान खान और मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की तारीफ की है। कैफ का मानना है कि शमी दुनिया के सबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज हैं।

सबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज... मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर हुए गदगद, बताया विश्व कप हीरो
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया की पारी को 50 ओवरों में 276 रनों पर समेट दिया। आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर शमी ने नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट चटकाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में असफल रही। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में मोहम्मद शमी को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में शमी ने पंजा खोल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। शमी के इस प्रदर्शन की पूर्व क्रिकेटर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। 

भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्हें विश्व कप टीम का प्रमुख गेंदबाज भी बताया। 16 साल के बाद मोहम्मद शमी भारत में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भारत में खेलते हुए जहीर खान ने 2007 में 5 विकेट हॉल लिया था। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक्स पर लिखा, ''मोहम्मद शमी आसानी से दुनिया के सबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज हैं। मेरे लिए वह विश्व कप हीरो हैं.. भाई को हल्के में मत लेना। पंजे के लिए बधाई।'' इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''शमी और खामी ये दोनों साथ होते ही नहीं कभी, 5 विकेट लेने पर बधाई मोहम्मद शमी।''

वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश

भारतीय टीम की विश्व कप योजना में शमी को शुरुआती एकादश में जगह मिलने की संभावना कम है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर में दूसरी बार पांच विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया। शमी के इस प्रदर्शन से अंतिम एकादश में अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण जगह के मजबूत दावेदार शार्दुल ठाकुर पर दबाव बढ़ेगा। शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 78 रन लुटाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें