फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्या युजवेंद्र चहल ने लड़ाई की है?... हरभजन सिंह ने स्टार स्पिनर के टीम से बाहर होने के गिनाए नए कारण

क्या युजवेंद्र चहल ने लड़ाई की है?... हरभजन सिंह ने स्टार स्पिनर के टीम से बाहर होने के गिनाए नए कारण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल को जगह ना मिलने के पीछे की वजह उनकी किसी से अनबन हो सकती है।

क्या युजवेंद्र चहल ने लड़ाई की है?... हरभजन सिंह ने स्टार स्पिनर के टीम से बाहर होने के गिनाए नए कारण
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ साल से भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बड़े टूर्नामेंट में वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं और अगर जगह मिलती है तो वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनते। आगामी वनडे विश्व कप से पहले भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। भारतीय वनडे विश्व कप स्क्वॉड में चहल को जगह नहीं मिली है और चयनकर्ताओं के इस फैसले पर हरभजन सिंह सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं। 

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे में भारत के लिए 121 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.27 रही। वह 2019 विश्व कप टीम के सदस्य भी थे, जोकि सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन उसके बाद वह संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची भारत, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ ने शेयर की तस्वीरें, 22 सितंबर को पहला मुकाबला

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चहल को बाहर करने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''युजवेंद्र चहल को वहां होना चाहिए। उनको मौका नहीं दिया गया। ये मेरी समझ से परे है। या तो उन्होंने किसी के साथ लड़ाई की है और या तो उन्होंने किसी को कुछ कहा है, मुझे नहीं पता।''

हरभजन ने कहा, ''अगर हम स्किल के बारे में बात करें, तो उसका नाम टीम में होना चाहिए, क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पहले वाशिंगटन सुंदर को वहां बुलाया गया, जो एशिया कप टीम में नहीं थे। उसके बाद इस श्रृंखला के लिए एक दूसरा खिलाड़ी जोड़ा गया है और वह है आर अश्विन।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें