फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटनॉटिंघम टेस्ट में पहले दिन के खेल से खुश नजर आए वीवीएस लक्ष्मण कहा- 'ENG के खिलाफ टीम इंडिया ने नहीं दोहराई WTC फाइनल वाली गलती'

नॉटिंघम टेस्ट में पहले दिन के खेल से खुश नजर आए वीवीएस लक्ष्मण कहा- 'ENG के खिलाफ टीम इंडिया ने नहीं दोहराई WTC फाइनल वाली गलती'

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों गेंदबाजों का दबदबा रहा। भारतीय तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मैदान पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया और नियमित...

नॉटिंघम टेस्ट में पहले दिन के खेल से खुश नजर आए वीवीएस लक्ष्मण कहा- 'ENG के खिलाफ टीम इंडिया ने नहीं दोहराई WTC फाइनल वाली गलती'
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 05 Aug 2021 03:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों गेंदबाजों का दबदबा रहा। भारतीय तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मैदान पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के कारण भारत ने इंग्लैंड को 183 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय गेंदबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की गलतियों में सुधार कर लिया है। 

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए लक्ष्मण ने कहा, 'बुमराह के पहले ओवर से ही यह भारत की ओर से शानदार प्रयास था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जो गलतियां हुई थीं, मुझे लगता है कि उन्होंने इसे ठीक कर लिया है और ऐसा करने का एकमात्र तरीका, नेट्स पर जाना, प्रशिक्षण देना, चिंता के क्षेत्रों पर काम करना था।' उन्होंने आगे कहा, 'बुमराह और शमी ने सही लेंथ से गेंदबाजी की क्योंकि इंग्लिश परिस्तिथियों में प्रभावी होना जरूरी है। टेस्ट सीरीज जीतने के लिए, एक टीम को शीर्ष रूप में दो या तीन गेंदबाजों की आवश्यकता होती है और हमने बुमराह और शमी से पहले दिन जो देखा वह शानदार था।' 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिली थी। मगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने चार विकेट झटके, उनके अलावा शमी ने भी गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत ने इंग्लैंड को 183 रनों पर समेट दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें