फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटएमएस धोनी ने किया, विराट कोहली और रोहित कर रहे, सहवाग ने अमित मिश्रा को दी अगले सीजन में भी खेलने की सलाह

एमएस धोनी ने किया, विराट कोहली और रोहित कर रहे, सहवाग ने अमित मिश्रा को दी अगले सीजन में भी खेलने की सलाह

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अमित मिश्रा को भी अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए और अगले सत्र में और मजबूत होकर वापसी करनी चाहिए। मिश्रा ने जारी सीजन में 6 विकेट लिए हैं।

एमएस धोनी ने किया, विराट कोहली और रोहित कर रहे, सहवाग ने अमित मिश्रा को दी अगले सीजन में भी खेलने की सलाह
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 13 May 2023 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2023 में 11 मैच में 5 जीत के साथ अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है। टीम ने शुरुआती 6 मैच में से चार जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अगले पांच मैच में टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी। इस बीच कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रुणाल पाड्या ने टीम की कमान संभाली है लेकिन अभी जीत नहीं दिला सके हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ ने अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। लखनऊ के लिए 6 मैच खेल चुके मिश्रा ने जारी सीजन में 6 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.27 रहा है। 

आईपीएल 2023 में कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। अजिंक्य रहाणे ने शुरुआती मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई। एमएस धोनी आखिरी ओवर में आकर धमाल मचा रहे हैं। मोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद वापसी की और गुजरात के लिए अच्छा कर रहे हैं। साहा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई के लेग स्पिनर पीयूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अमित मिश्रा को भी अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए और टूर्नामेंट के अगले सीजन में मजबूत वापसी करनी चाहिए। सहवाग ने कहा, ''उनकी (अमित मिश्रा की) प्रतिभा कहीं नहीं गई। जैसे उम्र बढ़ती है आप धीमे होते जाते हैं। एक बल्लेबाज संन्यास लेता है क्योंकि उसे 20 ओवर फील्डिंग करना होता है और खुद को फिट रखना होता है। अगर आप आज भी सनी भाई (सुनील गावस्कर) को बल्ला देंगे तो वह कुछ बड़े शॉट मार देंगे। लेकिन विकेट के बीच रन दौड़ना, फील्डिंग करना और रिकवरी, वो नहीं हो पाएगी।''

'ईगो हर्ट हो गया', एंडरसन ने दी गाली तो सिराज ने ऐसे इज्जत उतारी, भारतीय पेसर ने खोला राज

सहवाग ने आगे कहा, ''मैं हमेशा क्रिकेटरों से कहता हूं। जितना हो सके अपने करियर को आगे बढ़ाएं। मिश्रा जी के पास एक साल है। वह एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं और अपने करियर का विस्तार कर सकते हैं। धोनी ने किया है, कोहली और रोहित कर रहे हैं, धवन भी कर रहा। वे यह सब इसलिए कर रहे हैं ताकि वे अपने करियर को एक या दो साल आगे बढ़ा सकें और उनके पास अच्छी फिटनेस है। अगर मिश्रा जी सुन रहे हैं, अगले साल भी खेलिए। मेहनत करिए। अगर आप नहीं कर सकते, मुझसे बात करिए। मैं सुनिश्चित करूंगा कि आप कर सकते हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें