गौतम गंभीर की नजर में बाबर आजम वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, रोहित-विराट, रूट रह जाएंगे पीछे
गौतम गंभीर ने कहा कि बाबर आजम विश्व कप 2023 में विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और रोहित शर्मा को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।

भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए। कई टीमें भारत पहुंच गई हैं, जबकि कुछ टीमें आने वाले दिनों में आने वाली हैं। विश्व कप से ठीक पहले वॉर्म अप मैच भी खेले जाएंगे, जिस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। आगामी विश्व कप को लेकर पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने अपनी पसंदीदा टीमें और खिलाड़ी भी चुन लिए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक शो के दौरान कहा कि बाबर आजम विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की क्षमता रखते हैं। बाबर आजम ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद के मैचों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रोहित शर्मा, केन विलियमसन, विराट कोहली और जो रूट जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ''बाबर आजम इस विश्व कप में धमाल मचा सकते हैं। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है, जिनके पास इतना समय होता है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट हैं, लेकिन बाबर आजम की क्षमता अलग स्तर की है।''
'विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा' गौतम गंभीर ने भारत को वनडे WC से पहले चेताया
बाबर आजम वनडे में नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 108 मैचों में 58.16 के औसत से 5409 रन बनाए हैं। अपने करियर में उन्होंने 19 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल बाबर आजम ने 15 पारियों में 745 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ है। ये मैच हैदराबाद में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर
ट्रेवलिंग रिजर्व: अबरार अहमद, ज़मान खान, मोहम्मद हारिस
