फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से भी मजबूत नहीं होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'

'स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से भी मजबूत नहीं होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। वान का मानना है कि भारत के हाथों पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला...

'स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से भी मजबूत नहीं होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'
भाषा।,सिडनी। Tue, 08 Jan 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। वान का मानना है कि भारत के हाथों पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर यह लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो यह उसका खुद के साथ मजाक होगा। भारत की जीत के बाद वान ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया निलंबित स्मिथ और वार्नर की अनुपस्थिति के बजाय कई अन्य गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया को स्वीकारना होगा कि उसकी टीम बहुत अच्छी नहीं 
माइकल वान ने अपने कॉलम लिखा, 'अगर आप यह सोचते हो कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के चयन के लिए उपलब्ध होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी तो फिर आप गलत हैं। भारत के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, टीम चयन और रणनीति सभी बेकार रही और ऑस्ट्रेलिया को स्वीकार करना होगा कि उसकी टीम अब बहुत अच्छी नहीं है। यह सही है कि अपने दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बाहर होने से कोई भी टीम संघर्ष करेगी लेकिन स्मिथ और वार्नर को गंवाना कमियों को छुपाने का बहाना नहीं है।' 

ऑस्ट्रेलिया आगामी एशेज सीरीज में इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगा
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'भारत को पिछली गर्मियों में इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था हालांकि मैच काफी करीबी रहे थे लेकिन अगर सिडनी में अंतिम दो दिन बारिश नहीं आती तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया होता।' वान को लगता है कि वर्तमान परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 के बाद होने वाली एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगा। उन्होंने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी तकनीक बेहतर होनी चाहिए और गेंदबाजी में अधिक निरंतरता की जरूरत है। उनकी टेस्ट टीम को हर विभाग में सुधार की जरूरत है। अगर वे सोचते हैं कि स्मिथ और वार्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वे खुद से मजाक कर रहे हैं।'

टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें