PAK vs ENG : जो रूट ने जीता पाकिस्तानी फैंस का दिल, बिल्ली के बच्चे को दूध देने का वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर जो रूट ने मैदान पर मौजूद बिल्ली के बच्चे को एक कप दूध दिया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस रूट की तारीफ भी कर रहे।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस साल 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम एक बार फिर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है। पहला टेस्ट मैच के निर्धारित समय पर शुरू होने को लेकर काफी संशय था, क्योंकि पाकिस्तान आई इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स सहित करीब 14 सदस्य एक वायरस से संक्रमित हो गए थे। पहला मैच के लिए अभ्यास सत्र में सिर्फ जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, ओली पोप और कीटन जेनिंग्स ने हिस्सा लिया था और इस दौरान ये खिलाड़ी एक बिल्ली के बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरी है। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, ओली पोप जैसे खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पर थे। इस बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बिल्ली के बच्चे को कप में दूध देते हुए नजर आए, जिसका वीडियो बार्मी आर्मी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
BCCI ने किया CAC का गठन, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल
PAK vs ENG: जैक क्रॉले और बेन डकेट ने कर ली वीरेंद्र सहवाग-राहुल द्रविड़ की बराबरी, पाकिस्तान में महज दूसरी
पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप तक हैरी ब्रुक 101 रन और कप्तान बने स्टोक्स 34 रन बनाकर क्रीज पर है। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। जैक, बेन, पोप और ब्रुक ने शतक ठोके हैं।