फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइरफान पठान ने सुनाई धोनी के गुस्से की कहानी- बैट फेंककर ड्रेसिंग रूम की ओर भाग गए थे माही

इरफान पठान ने सुनाई धोनी के गुस्से की कहानी- बैट फेंककर ड्रेसिंग रूम की ओर भाग गए थे माही

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे शांत क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव के कारण ही 'कैप्टन कूल' का नाम...

इरफान पठान ने सुनाई धोनी के गुस्से की कहानी- बैट फेंककर ड्रेसिंग रूम की ओर भाग गए थे माही
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 May 2020 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे शांत क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव के कारण ही 'कैप्टन कूल' का नाम दिया गया था। धोनी को मैदान पर गुस्सा करते हुए बहुत कम देखा गया है, वो मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में अपना आपा नहीं खोने के लिए जाने जाते हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक किस्सा बताया, जिसमें अंपायर के आउट देने के बाद धोनी को इतनी तेज गुस्सा आया था कि वो अपना बैट फेंककर ड्रेसिंग रूम की ओर तेजी से भाग गए थे।

केन विलियमसन की कॉफी आर्ट पर विराट-स्मिथ ने किए ये कमेंट- VIDEO

स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' चैट शो के दौरान इरफान पठान ने धोनी के गुस्से को लेकर कहा, 'यह 2006-07 की बात है, वॉर्म-अप के दौरान एक मैच था, जिसमें सभी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं हाथ से बल्लेबाजी करनी थी और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को दाएं हाथ से। जब वॉर्म-अप खत्म हो जाता था, तो हम प्रैक्टिस में जुट जाते थे। वॉर्म-अप मैच के दौरान दो टीमें थीं। एक बार महेंद्र सिंह धोनी को आउट दे दिया गया था, जबकि उनको लगा था कि वो आउट नहीं हैं।'

साक्षी के इंस्टा लाइव में धोनी को देखकर चहल ने फिर से किया कमेंट

इरफान ने आगे बताया, 'धोनी ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर तेजी से भागे। इसके बाद वो प्रैक्टिस के लिए भी देरी से आए थे, तो हां वो भी गुस्सा होते हैं।' धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस बीच धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं। हालांकि धोनी ने खुद अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। अब बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या धोनी टीम इंडिया में वापसी करेंगे या फिर 2019 का वो मैच उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन जाएगा?
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें