फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआकाश चोपड़ा ने बताया, किस इंडियन बॉलर में दिखती है राशिद खान की झलक

आकाश चोपड़ा ने बताया, किस इंडियन बॉलर में दिखती है राशिद खान की झलक

श्रीलंकाई दौरे पर गई युवा भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने भारत को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। इस सीरीज में हार के बाद भी भारतीय टीम के लिए कई...

आकाश चोपड़ा ने बताया, किस इंडियन बॉलर में दिखती है राशिद खान की झलक
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 31 Jul 2021 05:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंकाई दौरे पर गई युवा भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने भारत को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। इस सीरीज में हार के बाद भी भारतीय टीम के लिए कई सकारात्मक बातें निकल कर आई हैं। पूरे दौरे पर पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव ने टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। दीपक चाहर ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया है जबकि उनके भाई राहुल चाहर ने भी अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के सामने अपना दावा पेश किया है। कुलदीप-चहल की जोड़ी ने एक बार फिर प्रभावित किया। इस सीरीज में हारने के बाद भी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा राहुल चाहर से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल उन्हें अफगानी स्पिनर राशिद खान की याद दिलाते हैं। राहुल ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। 

अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी में चोपड़ा ने कहा, 'राहुल चाहर टीम इंडिया में हमेशा नहीं खेलते हैं क्योंकि टीम में युजवेंद्र चहल के रूप में नंबर 1 लेग स्पिनर मौजूद है। रविन्द्र जडेजा और वॉशिंगटन सुन्दर के रूप में भारतीय टीम में और भी स्पिन के विकल्प मौजूद हैं। वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन चाहर ने हर मौकों को भुनाया है।' आकाश ने आगे कहा, 'चाहर काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके एक्शन से ऐसा लगता है कि वे गुगली डाल रहे हैं जबकि वो गेंद लेग स्पिन होती है। उनकी गेंदबाजी में यही मिस्ट्री है, जो मुझे राशिद खान की याद दिलाती है। अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चहल के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है।' 

आकाश ने पिछले कुछ सालों से सीमित ओवरों में भारत की सबसे शानदार स्पिन जोड़ी कुलदीप-चहल को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'कुल-चा को मात भूलिए। कुछ कारण थे तभी ये दोनों एक समय एक साथ भारतीय टीम के लिए खेलते थे। जब भी ये दोनों साथ खेले हैं इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप और चहल दोनों ने पहले दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। कुलदीप को टी-20 मैचों में भी मौका मिला था और उन्होंने इसे जाने नहीं दिया। ये केकेआर के लिए एक सीख है, उन्हें कुलदीप को जरूर मौका देना चाहिए। इससे कुलदीप में आत्मविश्वास आएगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें