फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइयान चैपल के मुताबिक माइकल बेवन से बेहतर मैच फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धौनी

इयान चैपल के मुताबिक माइकल बेवन से बेहतर मैच फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धौनी

भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के 'फिनिशिंग टच' के बारे में आलोचकों ने पिछले कुछ समय में भले ही कई सवाल उठाए हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल अब भी इस पूर्व भारतीय कप्तान को...

इयान चैपल के मुताबिक माइकल बेवन से बेहतर मैच फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धौनी
भाषा। ,नई दिल्ली।Sun, 20 Jan 2019 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के 'फिनिशिंग टच' के बारे में आलोचकों ने पिछले कुछ समय में भले ही कई सवाल उठाए हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल अब भी इस पूर्व भारतीय कप्तान को 50 ओवर के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर मानते हैं। धौनी को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी विजयी पारियों के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत में महेंद्र सिंह धौनी ने अहम भूमिका निभाई और तीन वनडे मैचों की सीरीज के हर मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इयान चैपल ने पूर्व भारतीय कप्तान की सूझबूझ और इतने लंबे समय तक खेलने के जज्बे को सलाम किया। 

'दबाव में ज्यादा बेहतर चलता है एमएस धौनी को दिमाग'    
इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'किसी के पास भी उनकी तरह मैच को फिनिश करके जीत दिलाने वाली सूझबूझ नहीं है। कई बार मैंने सोचा कि इस बार उसने थोड़ी देर से शॉट लगाया, लेकिन थोड़ी देर में मैं हैरान हुआ कि उसने दो ताकतवर शॉट लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी। वह बाहर से जिस तरह का शांत चित्त दिखता है, वह कोई भ्रम नहीं है। क्योंकि ऐसे हालात में वह जिस तरह से खुद को बदलता है, वह इस बात का सबूत है कि उसका दिमाग ऐसी परिस्थिति में बेहतरीन ढंग से काम करता है। माइकल बेवन को क्रिकेट के महान फिनिशरों में से एक माना जाता है और एमएस धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज करने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को पीछे छोड़ दिया है।'

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में महेंद्र सिंह धौनी का ऐसा स्वागत देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

'माइकल बेवन से कहीं बेहतर मैच फिनिशर हैं एमएस धौनी'     
उन्होंने लिखा,'बेवन मैच का अंत चौके से करते थे, लेकिन धौनी छक्के से करते हैं। जहां तक विकेटों के बीच में दौड़कर रन लेने की बात है तो आप निश्चित रूप से बेवन को सबसे पहले मानेंगे लेकिन 37 साल की उम्र में भी धौनी सबसे तेज रन लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। महेंद्र सिंह धौनी आंकड़ों के हिसाब से माइकल बेवन से बेहतर है। इसमें कोई बहस नहीं हो सकती कि धौनी सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर हैं।' सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज की बहस के संबंध में चैपल को लगता है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे और अपने करियर का अंत एकदिवसीय मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के तौर पर करेंगे। 

'विराट ऐसे ही खेला तो वनडे क्रिकेट का ब्रैडमैन बन जाएगा'    
उन्होंने लिखा,'कोहली अपनी वनडे बल्लेबाजी के तरीके से मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वह शानदार शॉट लगाते हैं और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर निर्भर होते हैं। अगर वह इसी मौजूदा रन गति से खेलना जारी रखेगा तो वह तेंदुलकर के कुल शतकों को पार कर लेगा और इस लिटिल मास्टर से करीब 20 शतक आगे रहेगा। अगर वह इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाता है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह वनडे क्रिकेट का सर डोनल्ड ब्रैडमैन बन जाएगा।'

VIDEO: अब 'चहल टीवी' पर आए केदार जाधव, चांद पर ले जाने का किया वादा

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें