फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइस टीम के लिए खेलते हुए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर

इस टीम के लिए खेलते हुए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर बॉल टेम्परिंग को लेकर एक साल का बैन लगा हुआ है, इसके चक्कर में वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पा रहे हैं। अब वॉर्नर क्रिकेट के...

इस टीम के लिए खेलते हुए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,सिडनीThu, 17 May 2018 12:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर बॉल टेम्परिंग को लेकर एक साल का बैन लगा हुआ है, इसके चक्कर में वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पा रहे हैं। अब वॉर्नर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। वॉर्नर सिडनी के रेंडविक पीटरशाम के लिए क्लब क्रिकेट खेलेंगे।

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

वॉर्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया गया है, लेकिन वो क्लब क्रिकेट खेल सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी सितंबर में होगी। क्लब के अध्यक्ष माइक व्हाइटनी ने कहा कि वॉर्नर सत्र के पहले चार में से कम से कम तीन मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि वो हमारे साथ खेलेंगे। वो दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं।'

2018 Indian Premier League: के.एल. राहुल को मिली खास ट्रॉफी, तो कुछ ऐसा किया कि हर कोई रह गया हैरान- VIDEO

2018 Indian Premier League: पाक क्रिकेटरों के अंदाज में हार्दिक और मैक्लिनेगन ने सेलिब्रेट की जीत- देखें VIDEO

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें