फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बोले- विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बोले- विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली तेजी से नए-नए रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रहे हैं। अभी उनके पास लगभग पांच साल का अंतरराष्ट्रीय करियर बचा हुआ है। ऐसे में कई फैन्स और दिग्गजों को उम्मीद है कि...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बोले- विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 06 Jul 2020 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली तेजी से नए-नए रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रहे हैं। अभी उनके पास लगभग पांच साल का अंतरराष्ट्रीय करियर बचा हुआ है। ऐसे में कई फैन्स और दिग्गजों को उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी विराट कोहली तोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट जगत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हॉग ऐसे कई कारण बताते हैं, जिनकी वजह से उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक लगाए। उनके बाद 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ रिकी पोन्टिंग का नाम आता है। विराट कोहली उनसे एक शतक पीछे हैं। यानी विराट अबतक 70 शतक बना चुके हैं। उन्होंने 43 शतक वनडे में और 27 टेस्ट में लगाए हैं। जब हाल ही में एक फैन ने ब्रैड हॉग से पूछा कि क्या कोहली 100शतकों के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं?

पांड्या ब्रदर्स ने शेयर किया अपने सबसे पहले इंटरव्यू का VIDEO, बोले- बड़े सपनों के साथ बच्चे

फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, ''निश्चित रूप से। जब सचिन ने शुरुआत की थी, उसके मुकाबले फिटनेस लेवल आज बहुत अच्छा है। आज खिलाड़ी ट्रेनर्स से बहुत से मदद लेते हैं। उनके पास फिजियो और डॉक्टर हैं। मौजूदा समय में विराट सबसे फिट खिलाड़ी हैं। विकेट के बीच में उनकी दौड़ और फील्डिंग दोनों शानदार हैं। यही वजह है कि आज खिलाड़ी कम मैच मिस करते हैं। आज पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। तो निश्चित रूप से विराट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।''

ब्रैड हॉग ने इस दौरान 2018 की ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के पास विकेट लेने वाले अच्छे पेसर हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पेसर ज्यादा तेजी से विकेट लेते हैं। उन्होंने कहा, ''2018 की सीरीज में भारत गेंदबाजों ने अन्य गेंदबाजों की तुलना में तेजी से विकेट लिए।'' 

रोहित ने शेयर की पत्नी रितिका के साथ रोमांटिक फोटो, युवराज सिंह ने किया 'हिटमैन' को ट्रोल

हॉग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के लिए बल्लेबाजों को  जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उस समय भी भारतीय बेस बैटरी ने बढ़िया गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन पेसरों ने अच्छी गेंदबाजी की।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें