फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup: ब्रेट ली की भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के ये दो खिलाड़ी बनेंगे बल्ले और गेंद से सुपरस्टार

T20 World Cup: ब्रेट ली की भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के ये दो खिलाड़ी बनेंगे बल्ले और गेंद से सुपरस्टार

टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए टीमें इस समय अपना दमखम दिखा रही हैं। लेकिन, असली रोमांच की शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है जब विश्व की टॉप टीमें एक दूसरे के खिलाफ...

T20 World Cup:  ब्रेट ली की भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के ये दो खिलाड़ी बनेंगे बल्ले और गेंद से सुपरस्टार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Oct 2021 08:08 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए टीमें इस समय अपना दमखम दिखा रही हैं। लेकिन, असली रोमांच की शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है जब विश्व की टॉप टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती नजर आएंगी। भारत, इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, पर बाकी टीमें भी कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। इन सबके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेदबाज ब्रेट ली का मानना है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का राज होगा। ली ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में भारत की तरफ से केएल राहुल जमकर रन बरसाते नजर आएंगे, जबकि मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे। 

T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से रौंदा, सुपर 12 में भारत के ग्रुप 2 में पहुंची

आईसीसी के लिए लिखे एक कॉलम में पूर्व कंगारू फास्ट बॉलर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपने टॉप चार या पांच बैटर और गेंदबाजी अटैक के चलते टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है। मेरे हिसाब से केएल राहुल टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहेंगे और मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। अगर यह डिलिवर करने में सफल रहते हैं तो सर्वाधिक रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में भारत का नाम होगा, यह शानदार शुरुआत है।' राहुल का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में बेहद दमदार रहा था और उन्होंने 13 मैचों में 626 रन कूटे थे, जबकि मोहम्मद शमी भी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप फाइव गेंदबाजों में शुमार रहे थे। 

शेन वॉर्न ने इन दो टीमों को बताया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खिताब का प्रबल दावेदार, ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिया बड़ा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के चांस को लेकर ली ने लिखा, 'इस प्रारूप में हमें काफी सफलता नहीं मिली है-अब समय आ गया है कि हम इसमें बदलाव करें और हमारे पास ऐसी टीम है जो खिताब जीत सकती है। यह हालांकि आसान नहीं होगा विशेषकर जब आप देखें कि इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कितनी मजबूत हैं। लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिभा से भरी है और मेरी नजर में डेविड वार्नर अहम रहेगा। मैं कहना चाहूंगा कि उसने आगामी मैचों के लिए रन बचाकर रखे हैं। उसके साथ आईपीएल में काफी कड़ा बर्ताव किया गया और इससे उसका आत्मविश्वास कुछ हद तक डिगा होगा, लेकिन वह बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करता है। यहां से सब कुछ सही होगा क्योंकि आपका स्तर स्थाई होता है।'  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें