फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND Vs AUS 2020: एलेन बॉर्डर ने बताया कैसे विराट कोहली ने बदली है भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, टेस्ट सीरीज को लेकर भी की यह भविष्यवाणी

IND Vs AUS 2020: एलेन बॉर्डर ने बताया कैसे विराट कोहली ने बदली है भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, टेस्ट सीरीज को लेकर भी की यह भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया कोहली को टेस्ट सीरीज में जरूर मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट सीरीज के...

IND Vs AUS 2020: एलेन बॉर्डर ने बताया कैसे विराट कोहली ने बदली है भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, टेस्ट सीरीज को लेकर भी की यह भविष्यवाणी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 20 Nov 2020 09:25 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया कोहली को टेस्ट सीरीज में जरूर मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट सीरीज के नतीजे को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की है। टीम इंडिया को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमों 3 वनडे और 3 टी20 मैचों में भी एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। 

गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी में आजमाए युजवेंद्र चहल ने हाथ, राशिद खान और डेल स्टेन ने किया ट्रोल

एलेन बॉर्डर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कोहली की तारीफ की और कहा, 'वो एक विरोधी हैं और काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। देखिए, मुझे काफी पसंद है, जिस तरह से वो अपने खेल को खेलते हैं, वो अपने दिल को अपनी स्लीव्स पर पहनते हैं। मुझे उनका आक्रामक रवैया और गेम के लिए पेशन अच्छा लगता है। भारत इसे एक टीम के तौर पर जरूर मिस करेगा। वह एक स्पेशल प्लेयर हैं, उनके पास सीरियस टैलेंट है और वो नए इंडिया का हिस्सा हैं। मैं उनको इसी तरह से देखता हूं। इंडिया जिस तरह से मॉर्डन खेल खेलती है, उनके पास एक पॉजिटिव माइंडसेट है और विराट ने टीम को उस रास्ते पर काफी अच्छे तरीके से लीड किया है। मैं उनका बड़ा फैन हूं।'

इस खास वजह से आईपीएल 2020 के बाद फिर दुबई लौटे धोनी

विराट कोहली पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे और टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालते नजर आएंगे। कोहली के ना होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में  दिया और कहा, 'जो एक चीज ऑस्ट्रेलिया के फेवर में है वो यह है कि कोहली सिर्फ पहले टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। कोहली को बतौर बल्लेबाज और कप्तान कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें