फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 के ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब बल्ले से फिन एलेन ने मचाया कोहराम, चौकों और छक्कों से जड़ दिए 102 रन

IPL 2021 के ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब बल्ले से फिन एलेन ने मचाया कोहराम, चौकों और छक्कों से जड़ दिए 102 रन

टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट में तूफानी पारियों की कई मिसालें मौजूद हैं। 22 गज की पिच पर ऐसी कई ऐसी विस्फोटक इनिंग खेलीं गईं हैं जिनको देखकर एकबार को हैरानी होती है। कुछ ऐसी ही एक पारी देखने...

IPL 2021 के ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब बल्ले से फिन एलेन ने मचाया कोहराम, चौकों और छक्कों से जड़ दिए 102 रन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 28 Feb 2021 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट में तूफानी पारियों की कई मिसालें मौजूद हैं। 22 गज की पिच पर ऐसी कई ऐसी विस्फोटक इनिंग खेलीं गईं हैं जिनको देखकर एकबार को हैरानी होती है। कुछ ऐसी ही एक पारी देखने को मिली न्यूजीलैंड के लिस्ट-ए मुकाबले में, जहां आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे फिन एलेन ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि गेंदबाज उनके आगे पानी मांगते नजर आए। एलेन ने महज 59 गेंदों में 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। खास बात यह रही  कि उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 102 रन महज 20 गेंदों पर बनाए। 

 

 न्यूजीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स की तरफ से खेलते हुए एलेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 128 रन जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 छक्के और 9 चौके लगाए यानी कीवी बल्लेबाज ने अपने 102 महज 20 गेंदों में बना डाले। एलेन ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। फिन एलेन जब तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तो टीम का स्कोर 20.3 ओवर में 191 रन था, जिसमें से 128 रन इस कीवी बल्लेबाज ने अकेले बनाए थे। 

India vs England: अगर ICC ने अहमदाबाद की पिच को बताया खराब, तो क्या भारत को होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में

एलेन की इस धमाकेदार पारी की बदौलत वेलिंग्टन की टीम ने 50 ओवर में 427 रन बना डाले, जो कि न्यूजीलैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। आईपीएल 2021 में फिन एलेन ने अपना नाम भेजा था, लेकिन उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी जिसका मलाल अब हर  फ्रेंचाइजी को जरूर हो रहा होगा। फिन एलेन आईपीएल का बेशक हिस्सा ना हो, लेकिन वह टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में जरूर बना सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें