फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटहैरतअंगेज जीवनदान: स्टंप से टकराई तेज रफ्तार गेंद लेकिन फिन एलन नहीं हुए आउट, श्रीलंकाई गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, VIDEO

हैरतअंगेज जीवनदान: स्टंप से टकराई तेज रफ्तार गेंद लेकिन फिन एलन नहीं हुए आउट, श्रीलंकाई गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, VIDEO

Finn Allen in New Zealand vs Sri Lanka 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले वनडे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो हैरतअंगेज था।

हैरतअंगेज जीवनदान: स्टंप से टकराई तेज रफ्तार गेंद लेकिन फिन एलन नहीं हुए आउट, श्रीलंकाई गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, VIDEO
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Mar 2023 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड और श्रीलंका शनिवार को पहले वनडे में आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और कीवी खिलाड़ियों को ज्यादा हाथ खोलने का अवसर नहीं दिया। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जो हैरतअंगेज था। दरअसल, सलामी बल्लेबाज फिन एलन गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुए। एलन के साथ-साथ श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजिथा भी हक्के-बक्के रह गए।

एलन जब 6 गेंदों में 9 रन बनाकर क्रीज पर थे तब रजिथा की तेज रफ्तार गेंद पिच पर पड़ने के बाद ऑफ स्टंप से जा टकराई। गेंद लगने की आवाज भी आई, जिसके बाद स्पार्क स्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे क्रेग मैकमिलन ने चिल्ला कर रहा बोल्ड। हालांकि, चंद सेकेंड में यह स्पष्ट हो गया कि एलन पवेलियन नहीं लौटेंगे क्योंकि बेल्स नहीं गिरी। इसके बाद, एलन ने टिककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

देखें वीडियो...

रजिथा ने पकड़ा एलन का कैच

गौरतलब है कि एलन ने चाड बोवेस के साथ न्यूजीलैंड की पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। बोवेस 14 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। वहीं, एलन की पारी का अंत चामिका करुणारत्ने ने 19वें ओवर में किया। एलन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर रजिथा को कैच थमाया। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 47 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र ने 39-39 रन का योगदान दिया।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।