पैडी अप्टन के आरोप गलत, मेरी कभी राहुल द्रविड़ से बहस नहीं हुई: श्रीसंत
भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने शुक्रवार को 'हेलो' एप के जरिए गैरी कर्स्टन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन के उन आरोपों को गलत बताया जिसमें कहा गया था कि...

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने शुक्रवार को 'हेलो' एप के जरिए गैरी कर्स्टन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन के उन आरोपों को गलत बताया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने आईपीएल में राहुल द्रविड़ जैसी महान क्रिकेटर के साथ सही बर्ताव नहीं किया था। उन्होंने इस पर कहा कि उनकी राहुल द्रविड़ के साथ कभी कोई बहस नहीं हुई और न ही उनके साथ कभी बदतमीजी की।
'मेरी राहुल द्रविड़ से नहीं हुई कोई बहस'
श्रीसंत ने कहा कि मैं राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित इंसान के साथ बदतमीजी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। वो भारत के महान कप्तान कप्तान में से एक हैं। मैं इसलिए गुस्से में था क्योंकि मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में मौका नहीं दिया गया तो मैंने उनसे इसकी वजह पूछी थी। श्रीसंत ने पैडी अप्टन की किताबों के दावों को नकारते हुए कहा कि हां मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना चाहता था, उनके खिलाफ जीतना चाहता था लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मुझे उनके खिलाफ बाहर क्यों रखा गया।
'5 साल बाद लिखूंगा बायोग्राफी'
श्रीसंत ने कहा कि डरबन में खेले गए मुकाबले में मैंने धोनी का विकेट लिया था। उस मैच के बाद मुझे कभी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे टीम मैनेजमेंट ने कभी इसकी वजह भी नहीं बताई। मैं धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स से नफरत नहीं करता हूं, लेकिन मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी पसंद नहीं है। दरअसल उनकी जर्सी ऑस्ट्रेलियाई टीम की याद दिलाती है। एस श्रीसंत ने इसके अलावा एक इंटरेस्टिंग बात बताई कि वो इंटरनेशनल करियर खत्म होने के बाद अपनी बायोग्राफी लिखेंगे। इसमें कम से कम पांच साल लग जाएंगे। इस किताब में वो उन सभी बातों का जवाब देंगे जो अब तक नहीं दिए गए हैं।