PAK vs AUS: पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे
पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फहीम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन बन पाए थे। दोनों...

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फहीम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन बन पाए थे। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा है। ऑलराउंडर फहीम कराची के टीम होटल पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद अब वह पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। वह अब दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे, जोकि 12 मार्च से शुरू हो रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जल्द ही फहीम के विकल्प की घोषणा की जाएगी। इस बीच, आस्ट्रेलियाई टीम कड़ी सुरक्षा के बीच कराची पहुंच गई है और उसे सीधे हवाई अड्डे से होटल भेजा गया। दोनों टीमें गुरुवार सुबह से नेशनल क्रिकेट में प्रैक्टिस शुरू करेंगी। पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज हसन अली के भी बिना उतरी थी जो अनफिट थे। तेज गेंदबाज हारिस राउफ भी रावलपिंडी में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।