फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवैरिएशन के जाल में फंसे अर्शदीप सिंह? आरपी सिंह ने बताया कैसा होगा सुधार

वैरिएशन के जाल में फंसे अर्शदीप सिंह? आरपी सिंह ने बताया कैसा होगा सुधार

24 साल के अर्शदीप ने आईपीएल 2023 में 9.80 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं, जिस वजह से उनका बॉलिंग औसत 22.56 का है, जो टॉप-10 में मौजूद रवि बिश्नोई (22.33) और तुषार देशपांडे (21.76) से थोड़ा ही ज्यादा है।

वैरिएशन के जाल में फंसे अर्शदीप सिंह? आरपी सिंह ने बताया कैसा होगा सुधार
Lokesh Kheraलोकेश खेड़ा,नई दिल्लीFri, 05 May 2023 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भले ही आईपीएल के पिछले सीजन में ज्यादा विकेट नहीं चटका पाए हो, मगर उनकी डेथ बॉलिंग और किफायती गेंदबाजी के चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। अर्शदीप सिंह की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी और खतरनाक यॉर्कर रही है। पावरप्ले में वह अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाते नजर आते हैं वहीं डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर काफी असरदार होती है। मगर आईपीएल 2023 में उनकी गेंदबाजी में वो धार अभी तक देखने को नहीं मिली है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अर्शदीप सिंह को भले ही सीजन-16 में 16 विकेट मिले हैं और वह पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में हैं, मगर उनका इकॉनमी रेट काफी खराब रहा है।

IPL के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में जुड़ा अर्शदीप सिंह का नाम

24 साल के अर्शदीप ने आईपीएल 2023 में 9.80 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं, जिस वजह से उनका बॉलिंग औसत 22.56 का है, जो टॉप-10 में मौजूद रवि बिश्नोई (22.33) और तुषार देशपांडे (21.76) से थोड़ा ही ज्यादा है।

जब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज और 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे आरपी सिंह से अर्शदीप को लेकर सवाल किया गया कि वह शुरुआत से अधिक वैरिएशन करने का प्रयास कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह भी इसको लेकर सरप्राइज हैं। हालांकि उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि कई बार आपको टीम मैनेजमेंट के अनुसार चलना होता है जिस वजह से आप अपनी ताकत पर गेंदबाजी नहीं कर पाते।

सूर्यकुमार यादव से दुखी हैं ईशान किशन?, बोले- जिस दिन मेरी अच्छी इनिंग आती है आप...

जियो टीवी के आईपीएल एक्सपर्ट आरपी सिंह ने मीडिया इंटरैक्शन में लाइव हिंदुस्तान से कहा 'देखिए, कई बार जो आप जो करना चाहते हैं उसकी इजाजत आपको आपका मैनेजमेंट नहीं देता है। हम लोग भी थोड़ा सरप्राइज थे कि अर्शदीप सिंह एक स्विंग गेंदबाज हैं, हमें उम्मीद थी कि वो स्विंग से ज्यादा विकेट लेंगे। उन्होंने बाउंसर से विकेट लिए हैं...राउंड द विकेट गेंदबाजी की है...उन्होंने काफी चीजें ट्राई की है।'

उन्होंने आगे कहा 'ट्राई करना अच्छा है और आप इससे नई-नई चीजें सीखते हैं, मगर कई बार बड़े मैचों में इतना प्रयास करने की जरूरत नहीं करनी चाहिए। जो आपको पता है उसी पर बने रहना चाहिए। अर्शदीप को सब स्विंग के लिए जानते हैं उन्होंने अपनी स्विंग से ही सबको प्रभावित किया है, तो मुझे लगता है उन्हें स्विंग पर ही बने रहना चाहिए और अपने मैनेजमेंट को समझाना चाहिए कि मेरा बॉलिंग स्टाइल स्विंग का है तो मुझे इसी पर बने रहने देना चाहिए। मैं उनके बारे में ये महसूस करता हूं।'

CSK के खिलाफ मैच में चिढ़ाने के लिए फैन्स चिल्लाने लगे कोहली... गौतम गंभीर को फिर आया गुस्सा- Video

अर्शदीप सिंह ने बुधवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला था। उन्होंने 3.5 ओवर में कुल 66 रन खर्च किए थे। यह आईपीएल के इतिहास का भी तीसरा सबसे महंगा स्पेल रहा। अर्शदीप के अलावा इशांत शर्मा और मुजीब उल रहमान भी आईपीएल के एक मैच में इतने रन खा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें