Every Skipper should look to learn from shane warne mohammad kaif and yusuf pathan recall 2008 title win by rajasthan royals कैफ और यूसुफ पठान ने शेन वॉर्न की जमकर की तारीफ, कहा- उनकी कप्तानी से सभी कप्तानों को सीख लेनी चाहिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Every Skipper should look to learn from shane warne mohammad kaif and yusuf pathan recall 2008 title win by rajasthan royals

कैफ और यूसुफ पठान ने शेन वॉर्न की जमकर की तारीफ, कहा- उनकी कप्तानी से सभी कप्तानों को सीख लेनी चाहिए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने सोचा भी नहीं था कि राजस्थान...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 June 2020 05:25 PM
share Share
Follow Us on
कैफ और यूसुफ पठान ने शेन वॉर्न की जमकर की तारीफ, कहा- उनकी कप्तानी से सभी कप्तानों को सीख लेनी चाहिए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने सोचा भी नहीं था कि राजस्थान रॉयल्स चैंपियन बन सकता है क्योंकि टीम में ज्यादा बड़े नाम मौजूद नहीं थे। वॉर्न की कप्तानी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान दोनों ही उस टीम का हिस्सा थे। कैफ और पठान ने लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान वॉर्न की कप्तानी की जमकर तारीफ की।

कैफ ने कहा, 'शेन वॉर्न अपने समय से आगे रहते थे। आईपीएल 2008 में उन्होंने हॉर्सेस फॉर कोर्सेस कॉन्सेप्ट शुरू किया था। वॉर्न ने टीम में सबसे उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाया था। हमारी टीम में काफी बदलाव थे। किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई बैटिंग पोजिशन फिक्स नहीं थी। वॉर्न ने मुझे उन भारतीय खिलाड़ियों से बात करने के लिए कहा जिनकी इंग्लिश कमजोर थी। मैंने आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं लिया था, हम में से ज्यादा लोगों ने इस फॉर्मैट में क्रिकेट खेला ही नहीं था, लेकिन जब हमने जीतना शुरू किया तो हमने इसको गंभीरता से लेना शुरू किया। मुझे लगा था कि लोग इसका मजा लेने लगे हैं और हम आगे तक जाएंगे।'

पठान ने 2008 आईपीएल में 435 रन बनाए थे और आठ विकेट भी लिए थे। उन्होंने वॉर्न की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के हर कप्तान को उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है वॉर्न हमारी टीम मीटिंग लेते थे, वो बहुत पॉजिटिव थे। वो कहते थे कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम अपना पहला मैच हार चुके हैं, वो इस पर जोर देते थे कि सभी टीम-स्पिरिट दिखाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उनकी स्पीच से हम सभी उत्साह से भर गए थे। हर कप्तान को उनसे सीखना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा, 'वॉर्न ने कहा था कि मैनेजमेंट हर एक खिलाड़ी को सपोर्ट करेगा। उसके बाद से हमने मैच जीतने शुरू किए। हर खिलाड़ी को मैच के बाद सराहा जाता था और टीम सपोर्ट मिल रहा था। हम फिर फाइनल तक पहुंचे, जब भी मैं राजस्थान जाता हूं मुझे लगता है कि मैं 2008 के समय में पहुंच गया हूं।'
 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |