फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC CWC 2019: ओएन मॉर्गन ने की छक्कों की बरसात, रोहित को पीछे छोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

ICC CWC 2019: ओएन मॉर्गन ने की छक्कों की बरसात, रोहित को पीछे छोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में...

ICC CWC 2019: ओएन मॉर्गन ने की छक्कों की बरसात, रोहित को पीछे छोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,मैनचेस्टर। Tue, 18 Jun 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में मॉर्गन ने सिर्फ 71 गेंदों में 148 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 4 चौके और कुल 17 छक्के मारे। इसके साथ ही मॉर्गन ने एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की इस पारी में कुल 25 छक्के लगे।

READ ALSO: ICC CWC 2019; ENG vs AFG: ओएन मॉर्गन ने जड़ा विश्व कप का चौथा सबते तेज शतक

मॉर्गन ने तोड़ा रोहित, डि विलियर्स और गेल का रिकॉर्ड
मॉर्गन से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, एबी डि विलियर्स और क्रिस गेल के नाम दर्ज था। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने एक वनडे पारी में 16-16 छक्के मारे थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रनों की अपनी पारी में 16 छक्के लगाए थे। वहीं डि विलियर्स ने साल 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में 44 गेंदों पर 149 रनों की अपनी पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे। वहीं क्रिस गेल ने पिछले विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की अपनी पारी में 16 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें