फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs WI: मार्क वुड को उम्मीद, शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स

ENG vs WI: मार्क वुड को उम्मीद, शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स

तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर शानदार भूमिका निभाएंगे।...

ENG vs WI: मार्क वुड को उम्मीद, शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स
एजेंसी,लंदनThu, 02 Jul 2020 06:41 AM
ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर शानदार भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड की विश्व कप की जीत के नायक स्टोक्स को जो रूट की जगह मंगलवार (8 जुलाई)  को पहले टेस्ट मैच के लिये कप्तान नियुक्त किया गया। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच नहीं खेल पाएंगे। 

बेन स्टोक्स ने अभी प्रथम श्रेणी मैचों में भी कप्तानी नहीं की है और वह आठ जुलाई से साउथम्पटन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में पहली बार यह भूमिका निभाएंगे। मार्क वुड ने बीबीसी में अपने कॉलम में लिखा है, ''उसकी क्रिकेट पर बहुत अच्छी पकड़ है और भले ही उसे कप्तानी का खास अनुभव नहीं है, उसके साथ में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे जिनसे वह सलाह ले सकता है।''

2011 वर्ल्ड कप मैच फिक्सिंग विवाद में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से होगी पूछताछ

उन्होंने कहा, ''बेन स्टोक्स खिलाड़ियों को यह नहीं कहेंगे कि उन्हें क्या करना है। वह जानता है कि हर खिलाड़ी की भूमिका अलग होती है और वह उनके साथ उसी तरह से व्यवहार करेगा। वह बेहद ईमानदार है और इसलिए अगर कोई रणनीति के अनुसार नहीं चलता तो उससे सीधे तौर पर कहने से भी नहीं हिचकिचाएगा। वह शानदार भूमिका निभाएगा।''

मार्क वुड से पहले खुद जो रूट, इंग्लैंड कोच क्रिस सिल्वरवुड, पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन और स्टुअर्ट ब्रॉड भी बेन स्टोक्स पर भरोसा जता चुके हैं। वहीं, जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के उप कप्तान होंगे।

करार तब खत्म करेंगे जब ऐसा करने से VIVO नहीं हमारा फायदा हो: BCCI

बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैंप्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा। 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल-
पहला टेस्ट 8-12 जुलाई (एजिस बॉउल)
दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)
तीसरा टेस्ट 24-28 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें