Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़england vs west indies Sam Curran not well undergoes COVID-19 test

तबियत खराब होने से प्रैक्टिस मैच से हटे सैम कुरैन, कराया कोविड-19 टेस्ट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है जब उसके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरैन तबियत सही न होने की वजह से प्रैक्टिस...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 July 2020 06:33 PM
share Share

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है जब उसके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरैन तबियत सही न होने की वजह से प्रैक्टिस मैच से हट गए हैं। इससे वो टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। ईसीबी ने कहा कि सैम दोपहर में अच्छा फील कर रहे हैं और उन्होंने खुद को एजिस बॉल के एक रूम में सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है।

उन पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है और उनका कोविड-19 टेस्ट भी लिया गया है। बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व इंग्लैंड की दो टीमों टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच यहां खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम बटलर ने बुधवार को अपनी पहली पारी 90 ओवर में पांच विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। यह मैच इंग्लैंड के ट्रेनिंग दल को दो टीमों में बांटकर कराया जा रहा है।

टीम स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। टीम बटलर की तरफ से ओपनर रोरी बर्न्स ने 21, ओपनर जेम्स ब्रेसी ने 85, जो डेनली  ने 48, डैन लॉरेंस ने 58, ओली पोप ने 25 और कप्तान जोस बटलर ने नाबाद 24 रन बनाए। टीम स्टोक्स की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने दो-दो विकेट लिए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें