जानिए किन तीन कैरेबियाई क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना, वेस्टइंडीज ने घोषित की 14 सदस्यीय टेस्ट टीम, जानें पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 11 रिजर्व क्रिकेटरों के नाम की भी घोषणा की है। तीन बड़े कैरेबियाई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस...

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 11 रिजर्व क्रिकेटरों के नाम की भी घोषणा की है। तीन बड़े कैरेबियाई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया। डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। वेस्टइंडीज को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि वो इन तीन क्रिकेटरों के फैसले का सम्मान करता है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि वो इन तीनों क्रिकेटरों के इस फैसले को लेकर आने वाले समय में उन्हें टीम से बाहर करने के बारे में नहीं सोचेगा। वेस्टइंडीज को 10 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। यही वजह है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। जेसन होल्डर टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा कैरेबियाई बोर्ड ने 11 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की है।
14 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीमः जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रुमा बोनर, क्रेग ब्रैथवेट, शमारह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रेस्टन चेज, रकहीम कॉर्नवॉल, शेन डॉरिच, चेमार होल्डर, शाई होप, अलजारी जोसेफ, रेमंड रीफर, कीमर रोच।
रिजर्व खिलाड़ीः सुनील एंब्रिस, जोशुआ डसिल्वा, शैनन गैब्रियल, किओन बोर्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टोन मैकस्वीन, मार्किनो मिंड्ले, शेन मूसेली, एंडरसन फिलिप, ओशाने थॉमस, जोमेल वैरिकन।
वेस्टइंडीज इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मैचः 8-12 जुलाई, एजेस बोल पर
दूसरा टेस्ट मैचः 16-20 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड पर
तीसरा टेस्ट मैचः 24-28 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड पर
अगर यह सीरीज खेली जाती है, तो मार्च के बाद खेली जाने वाली यह पहली इंटरनैशनल सीरीज होगी। यह टेस्ट सीरीज जून में होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए इसको स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से क्रिकेट और अन्य खेल के भी तमाम इवेंट्स स्थगित या रद्द कर दिए गए थे।