फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजानें कब पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

जानें कब पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दुनिया भर की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान जानें से परहेज करती रही हैं। लेकिन अब पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड से अच्छी खबर आई है। इस साल के अंत में...

जानें कब पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Jan 2021 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दुनिया भर की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान जानें से परहेज करती रही हैं। लेकिन अब पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड से अच्छी खबर आई है। इस साल के अंत में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

वॉन ने फिर साधा टीम इंडिया पर निशाना, फैन्स ने सुनाई खरी-खोटी

3 मार्च 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दुनिया भर की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान जानें से परेहज करने लगी थी। इस घटना को 11 साल से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अब तक पाकिस्तान को लेकर विश्व क्रिकेट में संशय बना हुआ है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार स्थिति को बेहतर करने में जुटा है। यह उसी का नतीजा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस साल अक्टूबर में अपनी महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान भेज रहा है। यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड की महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। आईसीसी ट्वीट करते हुए जानकारी दी, 'इंग्लैंड की महिला टीम इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर इंग्लैंड की महिला टीम दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।' आईसीसी के अनुसार, 'इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम एक साथ दौरा करेगी। यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड की महिला टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।' 

वॉन ने फिर साधा टीम इंडिया पर निशाना, फैन्स ने सुनाई खरी-खोटी


पिछले कुछ सालों में कई देशों की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था। कई बार टीमों के मना करने पर पाकिस्तान को अपनी घरेलू सीरीज यूएई में आयोजित करवाना पड़ता था। जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी वित्तीय नुकसान हुआ। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें