फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvPAK: तीसरे टेस्ट से पहले ICC-ECB ने लिया बड़ा फैसला, बारिश से खलल पड़ने पर ऐसे हो पाएगी भरपाई

ENGvPAK: तीसरे टेस्ट से पहले ICC-ECB ने लिया बड़ा फैसला, बारिश से खलल पड़ने पर ऐसे हो पाएगी भरपाई

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त से साउथम्पटन के द रोज बोल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन...

ENGvPAK: तीसरे टेस्ट से पहले ICC-ECB ने लिया बड़ा फैसला, बारिश से खलल पड़ने पर ऐसे हो पाएगी भरपाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,साउथम्पटनFri, 21 Aug 2020 06:12 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त से साउथम्पटन के द रोज बोल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट बारिश के चलते कई बार रोकना पड़ा और अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ। सीरीज का दूसरा टेस्ट भी साउथम्पटन में खेला गया था अब तीसरे टेस्ट से पहले इस मैच को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अंतिम टेस्ट में खराब मौसम के कारण खराब होने वाले समय की भरपाई दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू करके किया जाएगा।

मोहम्मद यूसुफ पीसीबी हाई परफॉरमेंस सेंटर के बैटिंग कोच चुने गए

मैच शुरू होने के समय को लेकर लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को की गई, क्योंकि सीरीज का दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के कप्तान और कोच इस बदलाव पर सहमत हैं और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, 'इंग्लैंड में भविष्य में खेली जाने वाली सीरीज के दौरान भी इस तरह के बदलावों को शामिल करने पर विचार किया जाएगा।' ईसीबी ने कहा, 'इस तरह का लचीलापन खराब मौसम के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई करने में मददगार होगा।'

CSK से जुड़े रविंद्र जडेजा, जल्द यूएई रवाना होगी धोनी एंड कंपनी

यह सीरीज बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेली जा रही है। पाकिस्तान ने पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और एक समय लग रहा था कि मेहमान टीम आसानी से टेस्ट जीत जाएगी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जबर्दस्त वापसी की और तीन विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट करो या मरो वाला होगा, टेस्ट ड्रॉ होने पर भी सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें