Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England vs pakistan 2nd test Stuart Broad bowls peach of a delivery to dismiss Babar Azam watch video

स्टुअर्ट ब्रॉड की इस  शानदार बॉल पर पवेलियन लौटे बाबर आजम- VIDEO

इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच सेशन के बाद बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान के बेस्ट ब्लेलबाज बाबर आजम ब्रॉड की खूबसूरत गेंद के जाल में फंसकर आउट हो...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 Aug 2020 08:47 AM
share Share
Follow Us on
स्टुअर्ट ब्रॉड की इस  शानदार बॉल पर पवेलियन लौटे बाबर आजम- VIDEO

इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच सेशन के बाद बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान के बेस्ट ब्लेलबाज बाबर आजम ब्रॉड की खूबसूरत गेंद के जाल में फंसकर आउट हो गए। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इससे पहले मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात देकर सीरीज पर 1-0 से अपनी पकड़ बना ली है। 

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए। 64वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। ब्रॉड की शानदार जाफा पर बाबर आजम जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। यह ब्रॉड की ड्रीम बॉल रही।

भाई दीपक चाहर के CSK कैंप जाने पर मालती हुईं इमोशनल, कहा- अभी से मिस कर रही हूं

स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंद को पिच करने का फैसला किया। उनकी लाइन भी एकदम सटीक रही। गेंद बाहरी छोर पर लगी और जोस बटलर ने स्टंप के पीछे कोई गलती नहीं की। यह मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड का पहला ब्रेकथ्रू था। ब्रॉड की इस गेंद ने बाबर आजम और मोहम्मज रिजवान की मजबूत हो रही साझेदारी को ध्वस्त कर दिया। 

— England Cricket (@englandcricket) August 14, 2020

बता दें कि पहले दिन की तरह बारिश ने दूसरे दिन भी अधिकतर खेल को खराब किया। पाकिस्तान ने अपनी पारी 126-5 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 223-9 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

CSK के खिलाड़ियों से मिले धोनी, पत्नी साक्षी ने दिया यह रिऐक्शन, देखें PHOTO

बारिश के कारण मैच के पहले दिन 45.4 और दूसरे दिन 40.2 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट लिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें