फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvIND STATS: विराट आठ तो रोहित 51 रन दूर इस जादुई आंकड़े से

ENGvIND STATS: विराट आठ तो रोहित 51 रन दूर इस जादुई आंकड़े से

लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के पास टी20 इंटरनेशनल...

ENGvIND STATS: विराट आठ तो रोहित 51 रन दूर इस जादुई आंकड़े से
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरTue, 03 Jul 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के पास टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का जादुई आंकड़ा छूने का सुनहरा मौका होगा। विराट इस आंकड़े से आठ रन और रोहित 51 रन दूर हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित का बल्ला जिस अंदाज में चला था, उसे देखते हुए लगता है कि वो ये आंकड़ा इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में छू सकते हैं।

ENGvIND: जानिए संभावित प्लेइंगXI से लेकर मैच से जुड़े सारे फैक्ट्स

AUSvZIM: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ फिंच ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि विराट ने आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में फैन्स को निराश किया था। आयरलैंड के खिलाफ विराट ने क्रम से शून्य और नौ रनों की पारी खेली थी। वहीं रोहित ने पहले मैच में 97 रन बनाए, लेकिन दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। रोहित ने 81 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.43 की औसत और 136.58 के स्ट्राइक रेट से 1949 रन बनाए हैं।

वहीं विराट ने 59 टी20 मैचों में 48.58 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 1992 रन बनाए हैं। विराट और रोहित से पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271) और ब्रेंडन मैक्कलम (2140), पाकिस्तान के शोएब मलिक (2039) ये जादुई आंकड़ा छू चुके हैं।

विराट ऐसे बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं विराट अगर आज के मैच में ये आंकड़ा छू लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन उनके नाम हो जाएंगे। मैक्कलम ने 66 पारियों में जबकि गप्टिल ने 68 पारियों में 2000 का आंकड़ा छुआ था। विराट के लिए ये 60वां टी20 मैच होगा, जबकि 56वीं टी20 पारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें