फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes 5th Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया चकमा, अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए लाबुशेन, हर कोई ले रहा मजे- VIDEO

Ashes 5th Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया चकमा, अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए लाबुशेन, हर कोई ले रहा मजे- VIDEO

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का आखिरी मैच या पांचवां मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना। यह मैच पिंक बॉल...

Ashes 5th Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया चकमा, अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए लाबुशेन, हर कोई ले रहा मजे- VIDEO
लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 14 Jan 2022 04:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का आखिरी मैच या पांचवां मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना। यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अजीबोगरीब तरीके सा आउट हुए, जिसे देखकर आप भी हंस देंगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टीम की ओर से 23वें ओवर लेकर आए थे और इसी ओवर में उन्होंने लाबुशेन को चकमा दिया और मजेदार तरीके से बोल्ड कर दिया। बता दें कि ब्रॉड के गेंद फेंकने से पहले वो स्टंप के ऑफ साइड की ओर निकल गए। जिसे देखकर ब्रॉड ने लाबुशेन को चमका देकर गेंद स्टंप की ओर फुल लेंथ पर फेंकी। जिससे स्टंप बिखर गए। इतना ही नहीं बल्लेबाज लाबुशेन लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए।

मार्नस 53 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में उन्होने 9 चौके लगाए। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। यहां देखें कुछ मजेदार मीम्स...

मैच की बात करें, अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन बना लिए हैं और उसके 5 बल्लेबाज आउट भी हो गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक बदलाव किया है, जबकि इंग्लैंड ने आखिरी मैच के लिए अपनी आधी टीम बदल दी है। 

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सिर्फ ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जो चौथे मैच में कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण खेल नहीं पाए थे। हालांकि, उनके स्थान पर एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलने वाले उस्मान ख्वाजा को ड्रॉप नहीं किया गया है, क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े थे। ऐसे में उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में मैनेजमेंट ने बनाए रखा और उनसे ओपनिंग कराई। यही वजह रही कि पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे मार्कस हैरिस को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। सीरीज जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता था, लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें