फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा, बेन स्टोक्स कप्तान, ब्रॉड-एंडरसन की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा, बेन स्टोक्स कप्तान, ब्रॉड-एंडरसन की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो गई है। बेन स्टोक्स का फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहला मैच होगा। इसके अलावा एंडरसन और ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा, बेन स्टोक्स कप्तान, ब्रॉड-एंडरसन की वापसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 18 May 2022 02:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस सीरीज का पहला मैच 2 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर यह बेन स्टोक्स का पहला असाइनमेंट होगा। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ना पड़ा और फिर एशेज सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। जो रूट ने कप्तानी छोड़ दी, लेकिन वह खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे। 

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, जैक क्रॉले, ओली पोप, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेक्स लीस, जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स एंडरसन, जो रूट, बेन फोक्स, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट, लॉर्ड्स (लंदन), 2-6 जून

दूसरा टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम), 10-14 जून

तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले (लीड्स), 23-27 जून

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें