फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटइंग्लैंड ने तीसरे वनडे से पहले तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज, लेकिन भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले होगी वापसी

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे से पहले तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज, लेकिन भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले होगी वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 ब्लास्ट फाइनल्स खेलने के लिए अपने तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ये खिलाड़ी 16 जुलाई को हिस्सा लेने के बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे।

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे से पहले तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज, लेकिन भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले होगी वापसी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 15 Jul 2022 06:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड ने टी20 ब्लास्ट फाइनल्स से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे अपने तीन खिलाड़ियों हैरी ब्रुक, फिल साल्ट और मैटी पार्किंसन को रिलीज कर दिया है। हालांकि ये तीन खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच से पहले एक बार फिर नेशनल टीम से जुड़ेंगे, जोकि 17 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 

ब्रुक, साल्ट और पार्किंसन को अभी भी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बाकी है। टी20 ब्लास्ट के खत्म होने के लगभग 12 घंटे बाद वनडे मैच शुरू होगा। इस टी20 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल एक दिन में ही खेला जाएगा।  

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ''ये तिकड़ी अपनी-अपनी काउंटी में शामिल होने के लिए एजबेस्टन के लिए रवाना होगा, जिसके बाद वह रविवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहेंगे। 

Ireland vs New Zealand, 3rd ODI: मार्टिन गुप्टिल ने ठोका 18वां शतक, रॉस टेलर के रिकॉर्ड की बराबरी करने

इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल छह खिलाड़ी टी20 ब्लास्ट का हिस्सा नहीं होंगे। लंकाशायर के लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर। यॉर्कशायर के जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और डेविड विली और समरसेट के क्रेग ओवरटन हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है। पहले मैच में भारत ने मेजबान को 10 विकेट से हराया, तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 से शिकस्त दी। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।