फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: 4 साल बाद टीम में लौटा इंग्लिश ओपनर, कहा-पहले से ज्यादा समझदार हो गया हूं

IND vs ENG: 4 साल बाद टीम में लौटा इंग्लिश ओपनर, कहा-पहले से ज्यादा समझदार हो गया हूं

ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की डेब्यू करने के चार साल बाद भारत के खिलाफ अगली सीरीज के लिए नेशनल टी-20 टीम में वापसी हु्ई है और उन्होंने...

IND vs ENG: 4 साल बाद टीम में लौटा इंग्लिश ओपनर, कहा-पहले से ज्यादा समझदार हो गया हूं
भाषा,अहमदाबादThu, 11 Mar 2021 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की डेब्यू करने के चार साल बाद भारत के खिलाफ अगली सीरीज के लिए नेशनल टी-20 टीम में वापसी हु्ई है और उन्होंने दावा किया कि वह अब परिपक्व और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार महसूस कर रहे हैं। जून 2017 में दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले 27 साल के लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम में वापसी की है। उन्होंने बिग बैश में उप विजेता पर्थ स्कोर्चर्स की ओर से 14 मैचों में 426 रन बनाए थे।

लिविंगस्टोन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2017 की तुलना में मैं काफी बदला हुआ खिलाड़ी और काफी बदला हुआ व्यक्ति हूं। दुनिया भर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलकर आप जो अनुभव हासिल करते हो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने पर काफी बहुमूल्य होता है। उन्होंने कहा, 'अपने करियर में पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं इस माहौल का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। मैं पहले काफी अपरिपक्व था। मैं फिर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।'

वीवीएस लक्ष्मण की भविष्यवाणी, टी-20 वर्ल्ड कप में अहम रोल निभाएंगे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार

भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज अहमदाबाद में शुक्रवार से खेली जाएगी। हाल में हुई इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में लिविंगस्टोन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। आईपीएल 2019 में चार मैच खेलने वाले लिविंगस्टोन को इस बार अधिक मुकाबले खेलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मैंने आईपीएल में समय बिताया, दो बार बिग बैश लीग के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में खेला। दुनिया भर में अलग अलग खिलाड़ियों के साथ खेला, वे कैसे खेलते हैं यह जानना अच्छा अनुभव रहा। फ्रेंचाइजी क्रिकेट सीखने के लिए शानदार चीज है।'

इंग्लैंड टीम की मजबूती को देखते हुए लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर शायद पारी का आगाज करने को नहीं मिले लेकिन यह उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट में इतने सारे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। मैं लचीलापन दिखाने के लिए स्वयं पर गर्व करता हूं। मुझे जब भी मौका मिले मैं इसके लिए तैयार रहूंगा। लिविंगस्टोन इससे पहले सिर्फ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे लेकिन अब उन्होंने लेग स्पिन करना भी सीख लिया है।

ICC T20 Ranking: टीम इंडिया को मिला फायदा, बनी नंबर-2 टीम

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी लेग स्पिन पर काम करते हुए काफी समय बिताया। ओल्ड ट्रैफर्ड (स्पिन की अनुकूल मानी जाने वाली पिच) पर खेलने से मदद मिली। मैं इस पर काम जारी रखना चाहता हूं और शायद अगले कुछ सालों में अच्छा ऑलराउंडर बन सकता हूं।' टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम के मनोबल के बारे में पूछने पर लिविंगस्टोन ने कहा कि यह अलग टीम है जिसमें अलग खिलाड़ी शामिल हैं। नए खिलाड़ियों के आने से टीम में अधिक एनर्जी आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें