फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRoad Safety World Series : इंग्लैंड की सीनियर टीम ने लिया टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला, रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रनों से हराया

Road Safety World Series : इंग्लैंड की सीनियर टीम ने लिया टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला, रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रनों से हराया

Road Safety World Series के 9वें मैच में इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडिया लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया। आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए भारत की टीम को 8...

Road Safety World Series : इंग्लैंड की सीनियर टीम ने लिया टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला, रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रनों से हराया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 10 Mar 2021 06:12 AM
ऐप पर पढ़ें

Road Safety World Series के 9वें मैच में इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडिया लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया। आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए भारत की टीम को 8 रनों की दरकार थी, लेकिन मनप्रीत गोनी दो बॉल पर सिर्फ एक रन ही बना सके। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केविन पीटरसन की 75 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 182 रन ही बना सकी। आखरी के ओवरों में इरफान पठान ( नाबाद 61) और मनप्रीत गोनी (35 नॉटआउट) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने को तैयार सूर्यकुमार- PHOTO

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 50 का आंकड़ा पार करते-करते टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे,, जबकि सचिन तेंदुलकर भी बल्ले से कुछ खास नहीं सके और 9 रनों पर पनेसर का पहला शिकार बने। मोहम्मद कैफ (1) और युवराज सिंह (22) ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। इरफान पठान और मनप्रीत गोनी ने आठवे विकेट के लिए महज 26 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 

शॉ ने खेली ताबड़तोड़ 185* रनों की पारी, तोड़ा धोनी-विराट का रिकॉर्ड

पीटरसन ने अपनी 75 रनों की पारी के दौरान महज 37 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और पांच लंबे सिक्स जड़े। इंग्लिश बल्लेबाज ने 202 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पीटरसन ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट की सबसे तेजी फिफ्टी जड़ी। भारत की तरफ से यूसुफ पठान सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इरफान पठान ने 4 ओवर में काफी किफायती रहे और उन्होंने 28 रन देकर दो इंग्लिशी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा, जिसमें पीटरसन का विकेट भी शामिल रहा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें