फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवनडे सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड, भारत की हालत अब भी खस्ता

वनडे सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड, भारत की हालत अब भी खस्ता

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने घर में विवादों से घिरी श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली, साथ ही आईसीसी वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में...

वनडे सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड, भारत की हालत अब भी खस्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 05 Jul 2021 10:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने घर में विवादों से घिरी श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली, साथ ही आईसीसी वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश को पछाड़कर टॉप पॉजीशन भी हथिया ली है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम का यह फैसला सही साबित हुआ और पूरी श्रीलंका टीम 166 रन ऑलआउट हो गई। इसके बाद लगातार बारिश के कारण मुकाबला फिर शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा।

यहां देखें आईसीसी की वनडे सुपर लीग का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल-

रैंक टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट पेनल्टी ओवर
1 इंग्लैंड 12 6 5 0 1  65 +0.630 -
2 बांग्लादेश 9 5 4 0 0 50 +0.013 -
3 पाकिस्तान 6 4 2 0 0 40 +0.422 -
4 ऑस्ट्रेलिया 6 4 2 0 0 40 0.347 -
5 न्यूजीलैंड 3 3 0 0 0 30 +2.352 -
6 अफगानिस्तान 3 3 0 0 0 30 +0.527 -
7 वेस्टइंडीज 6 3 3 0 0 30 -0.876  
8 भारत 6 3 3 0 0 29 -0.252 -1
9 नीदरलैंड 3 2 1 0 0 20 -0.049 -
10 आयरलैंड 9 2 7 0 0 20 0.614 -
11 श्रीलंका 9 1 7 0 1 13 0.500 -2
12 जिम्बाब्वे 3 1 2 0 0 10 -0.741 -
13 दक्षिण अफ्रीका 3 1 2 0 0 9 0.080 -1

वकार यूनिस ने बताया, कैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं मोहम्मद आमिर

इंग्लैंड से पहले बांग्लादेश वनडे सुपर लीग में सबसे ऊपर चल रहा था, लेकिन अब वह खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। उसके 50 प्वॉइंट्स है। बांग्लादेश के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का नंबर है, जिसके एकसमान 40 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में पाकिस्तान ऊपर है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है भारत अब भी पहले की तरह ही आठवें नंबर पर है, जिसके 29 प्वॉइंट्स हैं।

इस लिस्ट में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने स्लो ओवर रेट के लिए दो प्वॉइंट्स गंवाए हैं। श्रीलंका के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका ही ऐसी टीम हैं, जिनका स्लो ओवर रेट के लिए एक-एक प्वॉइंट्स कटा है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका 9 प्वॉइंट्स के साथ सबसे नीचे है।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, इतने महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें