फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमात्र 25 की उम्र में लिया संन्यास, 28 की उम्र में बन गए ECB के चयनकर्ता

मात्र 25 की उम्र में लिया संन्यास, 28 की उम्र में बन गए ECB के चयनकर्ता

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को पूर्णकालिक चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है। अब वह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ईडी स्मिथ के साथ मिलकर काम...

मात्र 25 की उम्र में लिया संन्यास, 28 की उम्र में बन गए ECB के चयनकर्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 14 Jul 2018 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को पूर्णकालिक चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है। अब वह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ईडी स्मिथ के साथ मिलकर काम करेंगे। ईसीबी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना पद ग्रहण करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि ईडी स्मिथ को भी इसी साल अप्रैल में ईसीबी ने राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाया था। जेम्स टेलर अब ईडी स्मिथ और कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर इंगलैंड की टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों का चयन करेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने 5 साल बाद ही मात्र 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 

टीम इंडिया से पहले इंडिया-ए ने इंग्लैंड में दिखाया दम, रिषभ पंत और मोहम्मद सिराज बने हीरो

VIDEOS: बिजली सी फुरती वाले मोहम्मद कैफ के इन 5 'करिश्मों' को आप कभी नहीं भूल सकते

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें