Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England announced the squad for the Test series against Sri Lanka 2 players out due to injury

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, चोट के चलते 2 खिलाड़ी बाहर

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जैक क्रॉली और तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 02:59 AM
share Share

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबले दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन चोट के चलते यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रॉली को उंगली में चोट लग गई थी और इसलिए वह ना तो द हंड्रेड और ना ही श्रीलंका सीरीज खेल पाएंगे। क्रॉली की अनुपस्थिति में डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। एसेक्स के जॉर्डन कॉक्स को काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है और वे तीन टेस्ट मैचों के लिए कवर के तौर पर खेलेंगे।

दूसरी ओर, पेनिंगटन जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते रहे थे, उन्हें द हंर्ड्रेड के अपने पहले मैच में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, इस चोट के चलते उनका चयन श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं हुआ है।

पेनिंगटन की जगह अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है, जिनकी इंग्लैंड टेस्ट टीम में तीन साल बाद वापसी हो रही है। 

इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका टेस्ट सीरीज 21 अगस्त को मैनचेस्टर में शुरू होगी और अगले दो मैच 29 अगस्त को लॉर्ड्स और 6 सितंबर को ओवल में खेले जाएंगे।

श्रीलंका सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन, मैट पॉट्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें