फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकर्टली एंब्रोस बोले- तीसरे टेस्ट से शाई होप को नहीं किया ड्रॉप, तो उनका करियर हो सकता है तबाह

कर्टली एंब्रोस बोले- तीसरे टेस्ट से शाई होप को नहीं किया ड्रॉप, तो उनका करियर हो सकता है तबाह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में शाई होप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाए। होप कैरेबियाई...

कर्टली एंब्रोस बोले- तीसरे टेस्ट से शाई होप को नहीं किया ड्रॉप, तो उनका करियर हो सकता है तबाह
एजेंसी,मैनचेस्टरTue, 21 Jul 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में शाई होप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाए। होप कैरेबियाई बैटिंग लाइन-अप का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इस सीरीज में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। एंब्रोस का मानना है होप अगर बार-बार फेल होते हैं, तो इससे उनके करियर पर गलत असर पड़ेगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीता, जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।

धोनी के 39वें बर्थडे की पहली फोटो हुई शेयर, पांड्या ब्रदर्स आए नजर

एंब्रोस ने स्काय स्पोर्ट्स से कहा 'हेडिंग्ले में शानदार शतक लगाने के बाद इस बल्लेबाज के साथ कुछ गलत हो रहा है।' होप ने 2017 की सीरीज में हेडिंग्ले में दो शतकीय पारियां खेली थीं। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की अपनी चार पारियों में 30 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया हैं। उन्होंने सीरीज में अब तक 25, 7, 16 और 9 रन बनाए हैं।

बेन स्टोक्स का धमाल, टेस्ट ऑलराउंडर और बैटिंग रैंकिंग में लगाई छलांग

वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल में 630 विकेट लेने वाले एंब्रोस ने कहा, 'हमें अभी जैसा दिख रहा है वो उससे काफी बेहतर खिलाड़ी है। जाहिर तौर पर उसका आत्मविश्वास अभी कम है। संभव हो तो उसे अगले मैच में रेस्ट देना चाहिए ताकि वो कुछ आत्मविश्वास हासिल कर सके।' उन्होंने कहा, 'अगर वो इसी तरह फेल होता रहा तो उसका करियर प्रभावित हो सकता है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें