फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटEngland vs West Indies 3rd test: निर्णायक टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

England vs West Indies 3rd test: निर्णायक टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछले मैच में सीरीज बराबर करने वाली इंग्लैंड टीम अब भी गेंदबाजों के चयन को लेकर असमंजस में है जबकि वेस्टइंडीज के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की...

England vs West Indies 3rd test: निर्णायक टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Mohan Kumarलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 Jul 2020 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछले मैच में सीरीज बराबर करने वाली इंग्लैंड टीम अब भी गेंदबाजों के चयन को लेकर असमंजस में है जबकि वेस्टइंडीज के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय बनी है जिससे शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में दोनों टीमों में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज  करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। 

स्टोक्स ने इस मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारियां खेली और तीन विकेट भी लिए लेकिन इंग्लैंड की रोटेशन की नीति के बावजूद उन्हें विश्राम दिए जाने की संभावना नहीं है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जैव सुरक्षित वातावरण के नियमों का उल्लंघन करने के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन वह तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। एंडरसन को भी पिछले मैच में विश्राम दिया गया था लेकिन उनकी इस मैच में वापसी तय है। इस सूरत में सैम कुरैन और क्रिस वोक्स दोनों को ही बाहर बैठना पड़ेगा। वेस्टइंडीज टीम के बिना बदलाव के उतरने की उम्मीद है। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिब्ली, ओली पोप, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। 

बेंच-ऑली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स, सैम कुरैन।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जेरमाइन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और शैनन गेब्रियल।

बेंच-चेमार होल्डर, राइमन रीफर, क्रूमा बोनर, रकीम कॉर्नवाल।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें