फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटबेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच में ओपनिंग कर मचाया कोहराम, तोड़े एक से एक बड़े रिकॉर्ड; 24 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच में ओपनिंग कर मचाया कोहराम, तोड़े एक से एक बड़े रिकॉर्ड; 24 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में पारी का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। स्टोक्स ने इस पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े।

बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच में ओपनिंग कर मचाया कोहराम, तोड़े एक से एक बड़े रिकॉर्ड; 24 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 Jul 2024 08:05 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने उस समय हर किसी को हैरान कर दिया जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने मेजबानों के सामने जीत के लिए मात्र 81 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करने कप्तान खुद बेन डकेट के साथ उतरे। इस दौरान स्टोक्स ने ऐसा कोहराम मचाया जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। बेन स्टोक्स ने इस दौरान 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इसके अलावा भी उन्होंने एक से बड़े एक रिकॉर्ड तोड़े, इंग्लैंड ने 81 रनों के इस टारगेट को मात्र 7.2 ओवर में ही चेज कर दिया।

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, ओपन करते हुए बेन स्टोक्स ने बनाया रिकॉर्ड

सबसे पहले बात बेन स्टोक्स की पारी की करें तो, उन्होंने 28 गेंदों पर 9 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.57 का था। 

बेन स्टोक्स 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ इंग्लैंड के लिए तो सबसे तेज फिफ्टी पूरी करने वाले बल्लेबाज बने, साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था।

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक 21 गेंदों में जड़ने का रिकॉर्ड है।

यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में उड़ाया गर्दा, 1000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज; की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज-

21 - मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2014
23 - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
24 - जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005
24 - बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
25 - शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड, किंग्स्टन, 2014

वहीं बेन स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम था, जिन्होंने 1981 में भारत के खिलाफ 28 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।

IND vs SL: गौतम गंभीर युग में किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहता है भारत? सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

वहीं इस रन चेज में इंग्लैंड ने मात्र 4.2 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छुआ। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा जड़ा गया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 4.2 ओवर में अर्धशतक जड़ा था।

टेस्ट मैचों में सबसे तेज टीम अर्धशतक 

4.2 ओवर - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज, 2024
4.2 ओवर - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
4.3 ओवर - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
5 ओवर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2002
5.2 ओवर - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004

बेन स्टोक्स और बेन डकेट की जोड़ी ने इस रन चेज में 87 रन महज 44 गेंदों में बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए यह 50 से अधिक रन की पार्टनरशिप का हाइएस्ट रन रेट है। 

टेस्ट मैचों में हाइएस्ट रन रेट के साथ 50 से अधिक रन की पार्टनरशिप (किसी भी विकेट के लिए)

11.86 - 87*(44) - बेन स्टोक्स और बेन डकेट (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
11.55 - 52(27) - ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2013
11.35 - 53(28) - मिशेल जॉनसन और पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2009
11.2 - 56(30) - हैरी ब्रूक और विल जैक्स (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024
10.89 - 118 (65) - नाथन एस्टल और क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 2002
ओपनिंग विकेट के लिए पिछला रिकॉर्ड: 10 - 50*(30) माइकल वॉन और मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2002