Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs WI 3rd Test Joe Root Breaks Brian Lara Record Climbs To 7th Spot in the List of Most runs in Test History

जो रूट का धांसू धमाका, ब्रायन लारा का दमदार रिकॉर्ड टूटा; टेस्ट इतिहास में ये कमाल करने वाले सातवें प्लेयर

Joe Root Breaks Brian Lara Record: जो रूट टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ा है।

जो रूट का धांसू धमाका, ब्रायन लारा का दमदार रिकॉर्ड टूटा; टेस्ट इतिहास में ये कमाल करने वाले सातवें प्लेयर
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 11:48 AM
हमें फॉलो करें

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में एक धांसू धमाका किया। उन्होंने शनिवार को एजबेस्टन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक उनके खाते में 261 टेस्ट पारियों में 11990* रन हैं। लारा ने अपने करियर में 232 पारियों में 11953 रन जुटाए। वह आठवें नंबर पर खिसक गए हैं। रूट ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल (11867) को पछाड़ा था।

रूट ने दिसंबर 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 143 टेस्ट में 32 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं। वह तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगा चुके हैं और क्रीज पर डटे हैं। उन्होंने पिछले मैच में शतक जमाया था। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन जुटाए। सचिन ने 51 सेंचुरी और 68 फिफ्टी जमाई, जो सबसे अधिक हैं। 

लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट में 13378 रन बटोरे। उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 मैचों में 13289 रन जोड़े। उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक ठोके। पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर हैं। द्रविड़ के बल्ले से 164 टेस्ट में 13288 रन निकले। इंग्लैंड के पूर्व प्लेयर एलेस्टेयर कुक (161 टेस्ट में 12,472) पांचवें नंबर पर हैं।

टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर - 15,921 (329 पारियां)
रिकी पोंटिंग - 13,378 (287 पारियां)
जैक्स कैलिस - 13,289 (280 पारियां)
राहुल द्रविड़ - 13,288 (286 पारियां)
एलेस्टेयर कुक - 12,472 (291 पारियां)
कुमार संगकारा - 12,400 (233 पारियां)
जो रूट - 11990* (261 पारियां)
ब्रायन लारा- 11953 (232 पारियां)

इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट की बात करें तो क्रैग ब्रैथवेट ब्रिगेड ने पहली पारी में 282 रन बनाए। मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेन डकेट तीन रन ही बना सके। जैक क्रॉली ने 18 और ओली पोप ने 10 रन जुटाए। मार्क वुड का खाता नहीं खुला। हैरी ब्रूक (2) सस्ते में पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने 12वें ओवर तक 54 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा दिए। ऐसे में रूट ने मजबूती से एक छोर संभाला।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें