फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvPAK 1st Test Day-3: तीसरे दिन का खेल खत्म के बाद पाक का स्कोर 137-8, इंग्लैंड पर ली 244 रनों की बढ़त

ENGvPAK 1st Test Day-3: तीसरे दिन का खेल खत्म के बाद पाक का स्कोर 137-8, इंग्लैंड पर ली 244 रनों की बढ़त

पहली पारी में 107 रन से पिछड़ने के बाद तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के आठ विकेट 137 रन पर निकालकर पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को मैच में लौटाया।...

England vs pakistan 1st test live updates
1/ 2England vs pakistan 1st test live updates
England vs Pakistan 1st Test match Live updates Photo-Live hindustan
2/ 2England vs Pakistan 1st Test match Live updates Photo-Live hindustan
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 07 Aug 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पहली पारी में 107 रन से पिछड़ने के बाद तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के आठ विकेट 137 रन पर निकालकर पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को मैच में लौटाया। पाकिस्तान के पहली पारी के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रन की बढत मिल गई। पाकिस्तान के लिये लेग स्पिनरों यासिर शाह ने चार और शादाब खान ने दो विकेट लिए लेकिन उसके बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान की दूसरी पारी इंग्लैंड के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने चरमरा गई। उसने आठ विकेट 137 रन पर गंवा दिए और अब उसके पास कुल 244 रन की बढत है जबकि दो दिन का खेल बाकी है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर पुछल्ले बल्लेबाज यासिर शाह 12 रन बनाकर और मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।

Follow Here For FULL UPDATES-

11:35 PM: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। पहली पारी में पिछड़े इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर मौका नहीं दिया। खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने आठ विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। इससे उनकी टोटल बढ़त 244 रनों की हो गई है। यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास नाबाद हैं।

10:55 PM: पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी की है और उन्होंने 116 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। इस समय मोहम्मद रिजवान और शादाब खान बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

10:00 PM: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की है। पाकिस्तान 63 रनों पर ही चोटी के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। टीम की कुल बढ़त अब तक 170 रनों की हुई है। इस समय क्रीज पर असद शफीक और मोहम्मद रिजवान खेल रहे हैं।

09:10 PM: डोम बेस ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली का आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। पाकिस्तान की कुल बढ़त 150 के करीब है।

08:20 PM: पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पिछली पारी में जोरदार शतक जड़ने वाले शान मसूद बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।

07:35 PM: पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 219 रनों पर समेट दी। इस तरह उनको पहली पारी में 107 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। टीम के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

06:15 PM: लेग स्पिनर यासिर शाह ने टिक कर खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड के छह विकेट गिर चुके हैं। पाकिस्तान की कोशिश इंग्लैंड को 200 रन से पहले समेटकर मजबूत बढ़त हासिल करने पर है।

05:30 PM: इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच-ब्रेक तक पांच विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जोस बटलर 38 जबकि क्रिस वोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम अभी पहली पारी में इंग्लैंड से 167 रन पीछे है।

05:20 PM: इंग्लैंड ने पहली पारी में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर इस समय क्रिस वोक्स और विकेटकीपर जोस बटलर हैं। ओली पोप 62 रन बनाकर आउट हुए।

03:50 PM: इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन  ओली पोप ने इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। इसके साथ ही टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है।

03:30 PM: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। कल के नाबाद बल्लेबाज ओली पोप और जोस बटलर ने पारी बढ़ाई है।

03:20 PM: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। इंग्लैंड अपनी पारी 92-4 के स्कोर से आगे बढ़ाएगा। इंग्लैंड अभी पाकिस्तान से पहली पारी में 234 रन पीछे है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें