फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvsNZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच के बाद बदले समीकरण, पाकिस्तान का टूटा सपना 

ENGvsNZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच के बाद बदले समीकरण, पाकिस्तान का टूटा सपना 

England vs New Zealand, ICC World Cup 2019 Point Table: न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के हाथों बुधवार को हार के साथ पाकिस्तान का विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। ओपनर जॉनी बेयरस्टो...

ENGvsNZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच के बाद बदले समीकरण, पाकिस्तान का टूटा सपना 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,चेस्टर-ली-स्ट्रीटThu, 04 Jul 2019 08:16 AM
ऐप पर पढ़ें

England vs New Zealand, ICC World Cup 2019 Point Table: न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के हाथों बुधवार को हार के साथ पाकिस्तान का विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के लगातार दूसरे शतक से मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को विश्वकप के 'करो या मरो' के मुकाबले में बुधवार को 119 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड इस तरह विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच पांच जुलाई को बंगलादेश से लॉर्ड्स में खेलना है और उसके पास अब करने को कुछ नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड की आज की हार ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया है। 

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने 27 साल बाद रखा सेमीफाइनल में कदम 

अब समीकरण के लिहाज से देखा जाए तो पाकिस्तान के सामने कुछ ऐसी है स्थिति:
- 350 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 311 रन से हराए
-400 रन बनाकर बांग्लादेश को 316 रन से हराए
-450 रन बनाकर बांग्लादेश को 321 रन से हराए
- यदि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो पाकिस्तान बिना गेंद फेंके ही बाहर हो जाएगा

न्यूजीलैंड के पास अब भी है सेमीफाइनल में जाने का मौका
न्यूजीलैंड के पास अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान की हार की दुआ करनी होगी और अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहंुचना भी है तो उसे बांग्लादेश को विशाल अंतर से हराना होगा तभी वह कीवी टीम को पीछे छोड़ अंतिम-4 में पहुंचेगी।

विराट कोहली ने बुजुर्ग फैन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर कर दिया ये खास वादा

27 साल बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के विश्व कप इतिहास को बदला है। वह इस टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

 एक नजर डालते हैं प्वॉइंट टेबल पर-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 14 +1.000
2 भारत 8 6 1 1 13 +0.811
3

इंग्लैंड

9 6 3 0 12 +1.152
4 न्यूजीलैंड 9 5 3 1 11 +0.175
5 पाकिस्तान 8 4 3 1 9 -0.792
6 श्रीलंका 8 3 3 2 8 -0.934
7 बांग्लादेश 8 3 4 1 7 -0.195
8 दक्षिण अफ्रीका 8 2 5 1 5 -0.080
9 वेस्टइंडीज 8 1 6 1 3 -0.335
10 अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 -1.418

(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें